×

पीएम मोदी ने कहा- एक-दूसरे के लिए बने हैं भारत-जर्मनी, दोनों देशों के बीच 8 करार हुए

Rishi
Published on: 30 May 2017 4:28 PM IST
पीएम मोदी ने कहा- एक-दूसरे के लिए बने हैं भारत-जर्मनी,  दोनों देशों के बीच 8 करार हुए
X

बर्लिन: पीएम नरेंद्र मोदी का जर्मनी में मंगलवार को ऑफिशियल वेलकम हुआ। बर्लिन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दोनों देशो के बीच 8 एमओयू साइन किए गए। ज्वाॅइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी एक दूजे के लिए बने हैं। पीएम जर्मनी के बाद स्पेन के लिए रवाना हो जाएंगे।

ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले मोदी ?

-पीएम मोदी ने कहा दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चैलेंज हैं। इसका हमें मिलकर मुकाबला करना है।

- साइबर सुरक्षा भी काफी बड़ी चुनौती है। भारत और जर्मनी के संबंध आगे और मजबूत होंगे।

-जर्मनी में मेरे स्वागत के लिए तहे दिल से शुक्रिया। भारत और जर्मनी एक-दूसरे के लिए बने हैं।

-जर्मनी स्टार्टअप, गंगा सफाई और स्किल डेवलपमेंट में भारत की मदद रहा है।

-दुनिया इनोवेशन के बिना आगे नहीं बढ़ सकती। हम मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी का स्वागत करते हैं।

- रेलवे के आधुनिकीकरण कार्यक्रम में भी जर्मनी भारत की मदद कर सकता है, क्योंकि वो हमारा भरोसेमंद पार्टनर है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story