×

मोदी बोले : सोशल मीडिया पर सेल्फ प्रमोशन से बचें अफसर, क्या बदलेंगे यूपी वाले

Rishi
Published on: 21 April 2017 6:25 PM IST
मोदी बोले : सोशल मीडिया पर सेल्फ प्रमोशन से बचें अफसर, क्या बदलेंगे यूपी वाले
X

नई दिल्ली : 11 वें सिविल सर्विस डे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अफसरों से कहा, कि वो अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग न करें, और न ही बहुत अधिक समय इंटरनेट पर बिताएं।

ये भी देखें :फ्लिपकार्ट ने सख्त की रिफंड पॉलिसी, मोबाइल-कंप्यूटर सहित इन उत्पादों पर वापस नहीं होगी रकम

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि आम जनमानस तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया से बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है। पीएम ने कहा कहा ई-गवर्नेंस, एम-गवर्नेंस, और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों तक पहुंच बनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 15-20 वर्षों में तकनीक ने हमारी कार्यशैली का तरीका बदला है। अब हमारी जिम्मेदारी और चुनौतियां दोनों पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं।

वहीँ यदि यूपी की बात करें तो चर्चित महिला आईएएस बी.चन्द्रकला, राजशेखर, किंजल सिंह सहित आशुतोष निरंजन और दुर्गाशक्ति नागपाल सहित आईपीएस सुभाषचंद्र दुबे ऐसे नाम हैं। जो कुछ भी करते हैं, तो उसे सोशल मीडिया पर तुरंत अपलोड करते हैं, वैसे तो यूपी में कई बड़े नाम हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। लेकिन ये कुछ ऐसे हैं, जो लगभग सभी प्लेटफार्म पर आप को मिल जाएंगे। लगता ही नहीं कि ये इतने बड़े अधिकारी हैं, और इनके सिर पर बड़ी जिम्मेदारियों की मार है। ऐसा लगता है कि खाली समय काटे नहीं कट रहा तो थोड़ा टाइम पास कर लें।

फिलहाल अब देखना ये होगा कि पीएम की गुजारिश, इनपर कोई असर डालती है भी या नहीं। वैसे यहाँ हम ये कहना चाहेंगे कि ये सभी अफसर सोशल प्लेटफार्म पर जितना सक्रिय होते हैं उतना अगर हकिकत में सक्रिय हो जाए तो अपने आसपास तो बदलाव ले ही आयेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story