×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में जहर फैल चुका है, पुलिस की जान से ज्यादा गाय को अहमियत: नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आज भारत में मैं अपने बच्चों को लेकर बहुत डरा हुआ हूं। मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Dec 2018 7:04 PM IST
देश में जहर फैल चुका है, पुलिस की जान से ज्यादा गाय को अहमियत: नसीरुद्दीन शाह
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आज भारत में मैं अपने बच्चों को लेकर बहुत डरा हुआ हूं। उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है। अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है।"

ये भी पढ़ें...साधारण कद-काठी, असाधारण अभिनय व जानदार आवाज के मालिक है नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर ये बाते कही हैं। नसीरुद्दीन शाह के इस बयान के बाद देश में तथाकथित असहिष्णुता पर नई सिरे से बहस छिड़ सकती है। नसीरुद्दीन शाह ने अपने वीडियो में आगे कहा है कि इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। मुझे इस बात की फिक्र होती है क्योंकि हालात जल्दी सुधरते मुझे नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में उन लोगों के लिए पूर्ण दंड हो जो कानून अपने हाथों में लेते हैं।

ये भी पढ़ें...जानिए किन एक्‍टर्स से है नसीरुद्दीन शाह को जलन, फिर भी करते हैं तारीफ

उन्होंने बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है और ऐसे माहौल में मुझे अपने औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है।

दरअसल, 3 दिसंबर को बुलंदशहर में गोकशी के शक में भड़की हिंसा के दौरान यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में हरेन्द्र, टिंकू उर्फ भूपेश, गुड्डू, छोटे उर्फ अविनाश और अजय देवला हैं। अभी तक इस मामले में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें...VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने बयां किया नोटबंदी से आम आदमी का दर्द, सोशल मीडिया में वायरल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story