×

National Herald Case: नड्डा ने ED के नोटिस पर सोनिया व राहुल पर कसा तंज, कहा- अपराधी कभी गलती नहीं मानता

National Herald Case: ईडी के नोटिस पर नड्डा ने सोनिया और राहुल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी कभी अपनी गलती नहीं मानता।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 1 Jun 2022 4:14 PM IST
JP Nadda
X

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा। (Social Media)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul Gandhi) को ईडी का नोटिस मिलने के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस ने इस नोटिस पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर तीखा हमला बोला है। दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) ने ईडी के नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए लोग दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधी कभी अपनी गलती नहीं मानता। उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग जमानत पर बाहर हैं,उन्हें अदालत में जाकर अपनी सफाई देनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अब कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है और चुनावी नतीजों से साफ है कि इस पार्टी को लोगों का समर्थन हासिल नहीं है।

अदालत में जाकर सफाई दें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सोनिया और राहुल को भेजे गए समन में नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में 8 जून को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से यह मामला दर्ज कराया गया था और इस मामले में गांधी परिवार पर 55 करोड़ रुपए की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। अब इस नोटिस को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है।

कांग्रेस की ओर से जताई गई आपत्ति का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कोई अपराधी कभी अपराध करने की बात स्वीकार नहीं करता। भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि कई मामलों में लोग सजा होने के बाद भी खुद को बेगुनाह बताने के साथ खुद को फंसाने का आरोप ही लगाते रहते हैं। यह मामला भी ठीक वैसा ही है।

इस मामले में जो लोग जमानत पर बाहर हैं, उन्हें अदालत में जाकर अपनी सफाई देनी चाहिए। इस मामले में उनके खिलाफ पक्के कागज है और वे बुरी तरह फंस चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट की ओर से की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति क्यों जताई जा रही है।

भाई-बहन की पार्टी बन गई है कांग्रेस

उन्होंने कांग्रेस के लगातार घटते जनसमर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी अब सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। चुनावी नतीजों से पूरी तरह साफ हो गया है कि पार्टी को लोगों का समर्थन हासिल नहीं है। राहुल गांधी कभी भारत की धरती पर नहीं बोलते। वे लंदन जाकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। सच्चाई तो यह है कि न तो वे इंडियन बचे हैं और न नेशनल। भारत में उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है। इसीलिए वे विदेश में जाकर अपनी बात रखते हैं।

कांग्रेस ने किया तीखा हमला

दरअसल नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी का नोटिस जारी होने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने नोटिस पर तीखी आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार सोनिया और राहुल की बढ़ती ताकत से डर गई है और अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पूछताछ के लिए 8 जून को उपलब्ध रहेंगी जबकि राहुल गांधी के विदेश में होने के कारण इस मामले में पूछताछ के लिए और वक्त मांगा जा सकता है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की ओर से इस मामले को लेकर बड़ी रणनीति बनाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर भी उतर सकते हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story