×

National Herald Case: ED की कार्रवाई पर बोले राहुल-सत्याग्रह नहीं अब रण होगा, BJP ने किया जोरदार पलटवार

ईडी द्वारा यंग इंडिया का दफ्तर सील किए जाने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद ने तल्ख लहजे में कहा कि अब सत्याग्रह नहीं अब रण होगा।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Aug 2022 3:19 PM IST
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi। (Social Media)

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) और कांग्रेस पार्टी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। ईडी (ED) द्वारा यंग इंडिया (Young India) का दफ्तर सील किए जाने और 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद ने तल्ख लहजे में कहा कि अब सत्याग्रह नहीं अब रण होगा।

राहुल गांधी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नहीं डरते हैं। उन्हें जो करना है कर लें। हमारा काम संविधान की रक्षा करना है, देश के सम्मान के लिए लड़ना है। यह जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है मगर वह डरने वाले नहीं हैं। सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता है। बता दें कि कांग्रेस दफ्तर के तरफ आने वाले रास्तों पर पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।

बीजेपी का राहुल गांधी पर पलटवार

बीजेपी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। वह न कांग्रेस अध्यक्ष के लिए बदल सकता है और न पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के लिए। वह भारत के कानून भिड़ना चाहते हैं मगर उन्हें कानून से न रण करने दिया जाएगा और न रन करने दिया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि ये कार्रवाई कानून के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर हो रही है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी बेल पर हैं नहीं तो जेल में रहते।

क्यों आगबबूला हैं राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली की हेराल्ड इमारत स्थित यंग इंडिया कंपनी का दफ्तर सील कर दिया था। इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिलने के बाद राहुल गांधी अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर वापस दिल्ली लौट आए थे। इसके अलावा कांग्रेस दफ्तर के बाहर भी बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दिया गया।

इस पहले ईडी की टीम ने मंगलवार को हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में ये कार्रवाई की है। बता दें कि इससे पहले ईडी राहुल गांधी औऱ सोनिया गांधी से इस मामले में घंटों पूछताछ कर चुकी है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story