National Herald Case: राहुल से पूछताछ पर कांग्रेसियों का विरोध तेज, राजभवन घेराव पर प्रमोद, नसीमुद्दीन हाउस अरेस्ट

National Herald Case: राहुल गांधी से अब तक कुल 30 घंटे सोमवार को 11 घंटे, मंगलवार को 10 घंटे और बुधवार को नौ घंटे पूछताछ की गई है।

Network
Newstrack NetworkReport Ashutosh Tripathi
Published on: 16 Jun 2022 5:27 AM GMT (Updated on: 16 Jun 2022 6:36 AM GMT)
Pramod Tiwari house arrest
X

प्रमोद तिवारी हाउस अरेस्ट (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack) 

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul GandhiP) से लगातार तीन दिन पूछताछ करने के बाद कांग्रेस (Congress) नेता को एक दिन का अवकाश दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने अब उन्हें शुक्रवार को फिर पूछताछ के लिए तलब किया है। राहुल गांधी से अब तक कुल 30 घंटे सोमवार को 11 घंटे, मंगलवार को 10 घंटे और बुधवार को नौ घंटे पूछताछ की गई है। इस बीच कांग्रेसियों में राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर उफान है। उत्तर प्रदेश में इस मसले पर आज कांग्रेस का राजभवन घेराव का कार्यक्रम है, जिसे देखते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। राजभवन के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन समेत कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाउस अरेस्ट। प्रमोद तिवारी 12:30 बजे अपने आवास 4, लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस। कांग्रेस ने किया है आज राजभवन घेराव का ऐलान।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को उनके आवास पर पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट। देखें ये ताज़ा तस्वीर..

प्रमोद तिवारी हाउस अरेस्ट ((Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)

वही दूसरी तरफ लखनऊ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रदर्शन शुरू। केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर कर रहे हैं नारेबाज़ी। कार्यालय के बाहर पुलिस की घेराबंदी। कार्यालय के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं कार्यकर्ताओं को।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रदर्शन ((Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story