×

नेशनल हेराल्ड: राहुल, सोनिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जारी रहेगी इनकम टैक्स की जांच

नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में अंतिम बहस हो सकती है। सोनिया और राहुल ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी है। आपको बता दें, 10 सितंबर को हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल द्वारा दाखिल की गई याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि आयकर विभाग को टैक्स प्रक्रिया की दोबारा जांच करने का अधिकार है।

Rishi
Published on: 4 Dec 2018 10:06 AM IST
नेशनल हेराल्ड: राहुल, सोनिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जारी रहेगी इनकम टैक्स की जांच
X

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने आयकर विभाग को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीस के आयकर का नए सिरे से मूल्यांकन जारी रखने का आदेश दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस मूल्यांकन को कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद ही अमल में लाया जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी 2019 को रखी गई है।

आपको बता दें, 10 सितंबर को हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल द्वारा दाखिल की गई याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि आयकर विभाग को टैक्स प्रक्रिया की दोबारा जांच करने का अधिकार है।

कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि यदि याचिकाकर्ताओं को कोई शिकायत है तो वह इसके खिलाफ वह विभाग में जा सकते हैं।

ये भी देखें : नेशनल हेराल्ड केस: बिल्डिंग अभी खाली नहीं कराई जाएगी, फैसला सुरक्षित

बीजेपी नेता की शिकायत पर शुरू हुई थी जांच

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2010 में राहुल और सोनिया गांधी ने यंग इंडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की स्थापित एसोसिएट्स जर्नल लिमिटेड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया।

ये भी देखें : बुलंदशहर हिंसा : 4 गिरफ्तार, बजरंग दल के जिला संयोजक को बनाया मुख्य आरोपी

यंग इंडिया कंपनी के 83.3 प्रतिशत शेयर राहुल और सोनिया, 15.5 प्रतिशत मोतीलाल वोरा और 1.2 प्रतिशत ऑस्कर फर्नांडीज के पास हैं। आरोप है कि बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड न्यूज़ पेपर का प्रकाशन करने वाली एजेएल कंपनी के शेयरों का लेनदेन कर गांधी परिवार ने 1300 करोड़ का फायदा उठाया है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, यंग इंडिया के शेयर से राहुल गांधी को वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान 154 करोड़ की आय हुई लेकिन उन्होंने इसे केवल 68 करोड़ ही दिखाया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story