×

32 साल के इतिहास में पहली बार NSG ने नहीं सेलेब्रेट किया अपना स्थापना दिवस समारोह

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने 32 साल के अपने इतिहास में रविवार को पहली बार अपना स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर एनएसजी कमांडोज और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसजी ने हमेशा जरूरत के समय अपने अदम्य साहस और क्षमता का प्रदर्शन किया है।

tiwarishalini
Published on: 16 Oct 2016 9:24 PM IST
32 साल के इतिहास में पहली बार NSG ने नहीं सेलेब्रेट किया अपना स्थापना दिवस समारोह
X

nsg

नई दिल्ली: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने 32 साल के अपने इतिहास में रविवार को पहली बार अपना स्थापना दिवस नहीं मनाया। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर एनएसजी कमांडोज और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसजी ने हमेशा जरूरत के समय अपने अदम्य साहस और क्षमता का प्रदर्शन किया है।







एनएसजी ने इस साल एक इनहाउस प्रोग्राम रखा। जिसमें लेक्चर सेशन ऑर्गनाइज किया गया। एनएसजी ने फैसला किया कि इस बार मानेसर के पास होने वाले स्थापना दिवस समारोह में काउंटर टेरर और काउंटर हाईजैक ड्रिल्स का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है यह फैसला एनएसजी के नए डायरेक्टर एसपी सिंह का है।

अगली स्लाइड में जानें क्यों लिया गया यह फैसला

क्यों लिया गया यह फैसला

-दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक और त्योहार को देखते हुए पूरे देश में इस समय हाई अलर्ट है।

-एनएसजी के कमांडोज की तैनाती देश के कई हिस्सों में हैं।

-ज्यादातर कमांडोज देश के कई हिस्सों में स्पेशल टास्क पर भेजे गए हैं।

-इसके चलते एनएसजी ने सार्वजनिक तौर पर सेलिब्रेशन से दूर रहने का फैसला किया।

पिछले साल के समारोह में किरन रिजिजू थे चीफ गेस्ट

-पिछले साल एनएसजी ने मानेसर स्थित ऑपरेशन हेडक्वार्टर में एंटी हाईजैंकिग और एंटी-हॉस्टेज परिस्थिति से निपटने का कौशल दिखाया था।

-इस समारोह में आसपास के हजारों लोग मौजूद थे।

-इस समारोह के चीफ गेस्ट गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू थे।

अगली स्लाइड में जानें क्या है एनएसजी

क्या है एनएसजी?

-एनएसजी की स्थापना साल 1984 में हुई थी।

-एनएसजी को यूके की एसएएस और जर्मनी के जीएसजी-9 के मॉडल पर बनाया गया है।

-एनएसजी कमांडोज को खास इक्विपमेंट्स के साथ ट्रेनिंग दी जाती है।

-एनएसजी कमांडोज को किसी भी ऑपरेशन में तब भेजा जाता है जब स्थिति से निपटने के लिए सेंट्रल पुलिस फोर्स असमर्थ हो।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story