×

रेलवे ने रद्द की 338 ट्रेन, ट्रेनों की लिस्ट में देखें अपनी वाली का हाल

 रेलवे ने परिचालन कारणों के कारण रविवार को 338 ट्रेन रद्द की हैं। रद्द की गई गाड़ियों में पैसेंजर, एक्सप्रेस के साथ ही स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके साथ ही देश के कई रेलवे जोन में ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं। गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इन गाड़ियों को रद्द किया गया है।

Rishi
Published on: 6 Jan 2019 11:30 AM IST
रेलवे ने रद्द की 338 ट्रेन, ट्रेनों की लिस्ट में देखें अपनी वाली का हाल
X

नई दिल्ली: रेलवे ने परिचालन कारणों के कारण रविवार को 338 ट्रेन रद्द की हैं। रद्द की गई गाड़ियों में पैसेंजर, एक्सप्रेस के साथ ही स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके साथ ही देश के कई रेलवे जोन में ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं। गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इन गाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की लिस्ट देखी जा सकती है।

ये भी देखें : बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी, 1 लाख 62 हजार बूथों की दीवारों पर लिखे जाएंगे ये स्लोगन

मिलेगा पूरा रिफंड

रद्द ट्रेन की लिस्ट वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर है।

स्टेशनों पर भी रद्द गाड़ियों की सूचना दी जा रही है।

139 सेवा पर एसएमएस कर गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है।

यात्री अपना टिकट रद्द करा पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी देखें : बीजेपी MLA ने कहा- भ्रष्टाचार के चलते लोकसभा चुनाव हार सकती है बीजेपी

ये ट्रेन हुई हैं रद्द

Train NoTrain nameStart dateTrain typeSourceDestination

06919UBL-BJP SPL6 JanPASSENGERUBLBJP
06920BJP-UBL SPL6 JanPASSENGERBJPUBL
11105PRATHAM S S EXP6 JanMAIL EXPKOAAJHS
11109JHS LJN INT EXP6 JanMAIL EXPJHSLJN
11110LJN JHS INT EXP6 JanMAIL EXPLJNJHS
12179LJN AF INTERCIT6 JanSUPERFASTLJNAF
12180LJN INTERCITY6 JanSUPERFASTAFLJN
12241CDG-ASR SUPERFAST6 JanSUPERFASTCDGASR
12242ASR-CDG SUPERFAST6 JanSUPERFASTASRCDG
12324ANVT HWH BI-WKLY EXPRES6 JanSUPERFASTANVTHWH
12419GOMTI EXP6 JanSUPERFASTLKONDLS
12420GOMTI EXPRESS6 JanSUPERFASTNDLSLKO
12583LJN ANVT DOUBLE DACKER AC6 JanSUPERFASTLJNANVT
12584ANVT LJN DOUBLE DACKER AC6 JanSUPERFASTANVTLJN
13119SDAH DLI EXP6 JanMAIL EXPSDAHANVT
13257JAN SADHARAN EXP6 JanMAIL EXPDNRANVT
13258JAN SADHARAN EXP6 JanMAIL EXPANVTDNR

अन्य की जानकारी के लिए यहां देखें :

https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story