×

कांग्रेस की जीत पर बोले नवजोत सिद्धू- पंजाब में हुआ कांग्रेस का पुनर्जन्म, दुष्टों का टूटा अहंकार

Rishi
Published on: 11 March 2017 12:16 PM IST
कांग्रेस की जीत पर बोले नवजोत सिद्धू- पंजाब में हुआ कांग्रेस का पुनर्जन्म, दुष्टों का टूटा अहंकार
X

अमृतसर: पंजाब में कांग्रेस की जीत के बाद नवजोत सिद्धू ने बीजेपी और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों ने दुष्टों को अहंकार तोड़ा है और धर्म को जिताया है। पंजाब में कांग्रेस का पुनर्जन्म हुआ है। यह जीत राहुल और प्रियंका के लिए तोहफा है। यह तो बस अभी शुरुआत है। यहां से अब पूरे देश में कांग्रेस फैलेगी। वहीं, डिप्टी सीएम के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख। पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 75 फीसदी वोटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें...चाचा शिवपाल ने निकाली अखिलेश पर भड़ास, कहा- यह समाजवादियों की नहीं, घमंड की हार है

नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक, उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से वादा किया था उसे पूरा किया है। आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है। ये हार खरीदे हुए पप्पूओं की है। पंजाब के हक में निस्वार्थ होकर लड़ाई लड़नी होगी। पंजाब के हक में जो भी होगा वहीं हम करेंगे। अरविंद केजरीवाल इसलिए हारे, क्योंकि उनकी नीयत खराब थी। पंजाब को वचन देता हूं कि मैं नींव बनूंगा।

पत्नी को दिया जीत का श्रेय

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी नवजोत कौर के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि पत्नी के सहयोग के बिना वह कामयाबी हासिल नहीं कर पाते। पत्नी ही तो झंडे में डंडा है। अगर मैं पूरे पंजाब में चुनाव प्रचार कर सका, तो इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं और उनकी पत्नियों को जाता है।

यह भी पढ़ें...उत्तराखंड LIVE: हरीश रावत दोनों सीटों से चुनाव हारे, यहां भी चला PM मोदी का जादू

सौजन्य: ANI





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story