TRENDING TAGS :
सिद्धू ने थामा कांग्रेस का हाथ: BJP को बताया 'कैकेयी', इशारों में जेटली को कहा 'मंथरा'
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को रिश्ता तोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसे। सिद्धू ने खुद को पैदायशी कांग्रेसी बताया। बिना नाम लिए उन्होंने बीजेपी को 'कैकेयी' जैसी मां करार दिया।
सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर इशारों-इशारों में हमला बोला। जेटली के लिए उन्होंने 'मंथरा' शब्द का इस्तेमाल किया। सिद्धू ने कहा, 'पार्टी जहां से कहेगी, वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे।'
'मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं'
पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को सिद्धू औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने अपने अंदाज में बीजेपी पर जमकर चुटकियां लीं। कांग्रेस का दामन थामने के निर्णय पर सिद्धू ने कहा, 'मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं। मैं अपनी जड़ों में लौट आया हूं। मेरे पिता सरकार भगवंत सिंह सिद्धू कांग्रेस में 40 साल रहे। एमएलए बने, एमएलसी बने। उन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी। ये मेरी घर वापसी है।
दुनिया में सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग
कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू ने बीजेपी पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग टिप्पणी करते हैं, असर नहीं है। दुनिया में सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग। पार्टी को मां बोलता था, पर माता तो कैकयी भी थी, जो वनवास पर भेजती थी। घर से बाहर भेजती थी। माता कौशल्या वापस बुलाती थी।'
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की थी।