TRENDING TAGS :
नवतेज सरना बने अमेरिका में भारतीय राजदूत, नई सरकार के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती
1980 बैच के आईएफएस अधिकारी (इंडियन फॉरेन सर्विस) नवतेज सरना को अमेरिका में नया भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है। सरना अभी तक ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त के पद पर तैनात थे । नवतेज सरना के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसी साल अमेरिका में नवंबर महीने में बन्ने जा रही नई सरकार के साथ अपना सामंजस्य बिठाने की होगी।
नई दिल्ली: 1980 बैच के आईएफएस अधिकारी (इंडियन फॉरेन सर्विस) नवतेज सरना को अमेरिका में नया भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है। सरना अभी तक ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त के पद पर तैनात थे । नवतेज सरना के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसी साल अमेरिका में नवंबर महीने में बनने जा रही नई सरकार के साथ अपना सामंजस्य बिठाने की होगी।
अरुण सिंह की जगह लेंगे नवतेज
-1980 बैच के आईएफएस अधिकारी नवतेज सरना को जनवरी में लंदन की नियुक्ति दी गई थी।
-इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
-सरना अमेरिका में राजदूत के पद से रिटायर हो रहे अरुण सिंह की जगह लेंगे।
सबसे ज्यादा समय तक रहे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
-59 साल के नवतेज सरना सबसे ज्यादा समय (साल 2002 से साल 2008) तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के पद पर रहे।
-सरना साल 2008 से साल 2012 तक इस्राइल में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
-नवतेज सरना मॉस्को, वारसा, तेहरान, जिनेवा, थिंपू और वाशिंगटन समेत कई भारतीय मिशनों में सेवारत रहे हैं।
-विदेश मंत्रालय के अनुसार नवतेज सरना जल्दी ही अपना नया कार्यभार संभाल लेंगे।