×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छत्तीसगढ़: चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ​का अटैक, मुठभेड़ जारी

Shivakant Shukla
Published on: 11 Nov 2018 11:39 AM IST
छत्तीसगढ़: चुनाव से एक दिन पहले नक्सलियों ​का अटैक, मुठभेड़ जारी
X

लखनऊ: विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आज एक के बाद एक कई विस्फोट किया। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें— वाराणसी: 12 नवंबर को मनेगी असली ‘दीपावली’, PM वाजिदपुर से दुनिया को दिखाएंगे विकास की नई तस्वीर

बताया जा रहा है कि बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर अभी भी चल रहा है। एनकाउंटर में एक नक्सली को मार गिराया है और वहीं आईईडी विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ की एक टीम पेट्रोलिंग पर थी जब आईईडी धमाका हुआ। वहीं सुरक्षाबलों ने छह आईईडी विस्फोट किए हैं । यह विस्फोट कोयाली बेडा के गोम और गट्टाकल गांव के बीच हुए।

यह भी पढ़ें— पूर्व RBI गवर्नर ने नोटबंदी-GST को क्यों बताया विकास की राह में रोड़ा, इन आठ बिन्दुओं में जानें!

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए इस महीने की 12 तारीख यानि कल मतदान कराया जायेगा। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और राजनांदगांव के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें— अब बीजेपी घर-घर कुंडी खटखटा वोटरों से साधेगी संपर्क, संगठन ने जारी किये दिशा -निर्देश



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story