×

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवान पर हमला कर हथियार लूटा

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मद्देड़ कस्बे में आयोजित मेले में नक्सलियों ने जवान वेंकट राव मज्जी पर धारदार ​हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 3:25 PM IST
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवान पर हमला कर हथियार लूटा
X

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिस जवान पर हमला कर हथियार लूट लिया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मद्देड़ कस्बे में आयोजित मेले में नक्सलियों ने जवान वेंकट राव मज्जी पर धारदार ​हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मद्देड़ कस्बे में पाांच दिन चलने वाले रामनवमी मेले की सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई है। जब जवान गश्त से वापस जा रहे थे तब मज्जी फोन में किसी से बात रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक मज्जी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इससे पहले अन्य जवान कुछ समझ पाते नक्सलियों ने घायल जवान से उसका इंसास रायफल छीन लिया और वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तथा वहां से बेहतर इलाज के लिए बीजापुर रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में आरोपी नक्सलियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान चलाया जा रहा है।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story