×

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जनअदालत में ग्रामीण की डंडे से पीटकर हत्या

Gagan D Mishra
Published on: 22 Oct 2017 3:06 PM IST
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने जनअदालत में ग्रामीण की डंडे से पीटकर हत्या
X
फ़ाइल फोटो

बीजापुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार की रात नक्सलियों ने जनअदालत के दौरान एक ग्रामीण को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस अधिक्षक के.एल. ध्रुव ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने बताया, "जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के कांदुलनार निवासी बाबू राव की नक्सलियों ने हत्या कर दी। नक्सलियों ने उसको पहले घर से अगवाकर गांव के बाहर जनअदालत लगाई। फिर उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जनअदालत में ही पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव के पास एक पर्चा फेंक कर फरार हो गए।"

ध्रुव ने कहा कि फेंके गए पर्चे में भी उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story