TRENDING TAGS :
दिल्ली और गुजरात में NCB को मिली बड़ी सफलता, अमित शाह बोले - जारी रहेगा अभियान
Delhi News : दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां NCB ने 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Delhi News : दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां NCB ने 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एनसीबी की इस सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, दिल्ली पुलिस को 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त करने के सफल ऑपरेशन की बधाई देता हूं, जिसमें हाल ही में गुजरात पुलिस द्वारा 5,000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी ढिलाई के अभियान जारी रहेगा।
ड्रग्स की कीमत 900 करोड़ रुपए बताई जा रही
दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 900 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह ड्रग्स एक कूरियर सेंटर से जब्त की गई है। एनसीबी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स कूरियर कंपनियों के माध्यम से आस्ट्रेलिया भेजी जानी थी। इस अवैध व्यापार को विदेश में रहने वाले लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें शामिल लोग छद्म नामों से काम कर रहे हैं।
आठ विदेशी नागरिक गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को गुजरात तट से पोरबंदर के आस-पास भारतीय जलक्षेत्र से 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब 2,500-3,500 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें शामिल आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईरानी बता रहे हैं।
पहले भी जब्त हो चुकी ड्रग्स
इससे पहले 13 अक्टूबर को दिल्ली और गुजरात पुलिस ने गुजरात के अंकलेश्वर से 5,000 करोड़ रुपए की 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर से लगभग 208 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी। 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा की खेप बरामद की थी। इस ड्रग्स को स्नैक्स के पैकेट में छिपाकर रखा गया था, जिसे 'टेस्टी ट्रीट' और 'चटपटा मिक्सचर' लिखा हुआ था।