×

Sharad Pawar : '...तो पिक्चर जरूर बदलेगी', भतीजे अजित पवार की बगावत पर शरद पवार का बड़ा बयान

Sharad Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने सतारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ शब्दों में कहा, 'जल्द ही पूरी पिक्चर बदल जाएगी।'

Aman Kumar Singh
Published on: 3 July 2023 3:35 PM IST (Updated on: 3 July 2023 3:58 PM IST)
Sharad Pawar : ...तो पिक्चर जरूर बदलेगी, भतीजे अजित पवार की बगावत पर शरद पवार का बड़ा बयान
X
शरद पवार (Social Media)

Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra politics) पल-पल बदल रही है। बीते 24 घंटे में कई करवटें ले चुकी है। सियासी उठापठक के केंद्र में है महाराष्ट्र का प्रमुख दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)। दरअसल, चाचा शरद पवार के खिलाफ उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने ही बगावत का बिगुल फूंक दिया। वो राज्य के डिप्टी सीएम भी बन गए। अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी कमान संभाल ली है। सतारा में सोमवार (03 जुलाई) को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि, 'सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन जब समय आएगा सभी मेरे साथ होंगे।'

शरद पवार (Sharad Pawar in Satara) ने सतारा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'आज से बदलाव की शुरुआत हो रही है। NCP और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगी। हमारे साथ जनसमर्थन होगा। शरद पवार ने दो टूक कहा, 'अगर यही प्यार बना रहा, तो पिक्चर जरूर बदलेगी। पूर्व केंद्रीय ने आगे कहा, 'देश में अलग तरह का माहौल बनाने का प्रयास चल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी हमारे साथ हैं।'

'ये फैसला अजीत पवार का व्यक्तिगत'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया ने यहां कहा कि, 'जयंत पाटील महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष (Jayant Patil, Maharashtra NCP President) हैं। ऐसे में अजित पवार की बातों का कोई महत्व नहीं। उन्होंने आगे कहा, अजित पवार ने जो फैसला लिया है, वह उनका व्यक्तिगत है।'

NCP छोड़ने वालों पर बोले पवार- उनकी किस्मत का

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया के लोगों ने शरद पवार से उनका साथ छोड़ने वाले विधायकों के संबंध में सवाल किए तो उन्होंने कहा, 'आने वाले विधानसभा चुनाव में उन सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा। ऐसे में वह उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।'

पीएम मोदी पर दिखी पवार की नाराजगी

शरद पवार की नाराजगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी दिखी। पवार बोले, 'कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी NCP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब उन्हीं की पार्टी के लोगों को सरकार में शामिल कर लिया। एनसीपी चीफ ने कहा, जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, उनमें से किसी ने मुझसे बात नहीं की।'

अजित पवार को पार्टी से निकाला गया

एक तरफ शरद पवार अपनी पार्टी को संभालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं तो, दूसरी ओर बगावती तेवर वाले भतीजे अजित पवार पर धड़ाधड़ एक्शन लिया जा रहा है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अजित पवार को चिट्ठी लिख बताया कि, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। साथ ही, वह अब पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जयंत पाटील ने ये भी कहा कि अगर ऐसा किया गया तो पार्टी अजित पवार पर कानूनी कार्यवाही करेगा।

NCP दफ्तर से प्रफुल्ल पटेल का फोटो हटा

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel News) का फोटो फ्रेम हटाया गया। एनसीपी स्टूडेंट विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दुहन ने कहा, 'हमने प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी छोड़ने वाले अन्य सभी नेताओं का फोटो फ्रेम पार्टी कार्यालय से हटा दिया है। वे अब एनसीपी परिवार का हिस्सा नहीं हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story