TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल के बाद कांग्रेस ने एनसीपी को भी लिया साध
गांधीनगर : गुजरात चुनावों से ठीक पहले जहां कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ अपने गिले शिकवे मिटा लिए हैं। वहीं अब खबर मिल रही है कि कांग्रेस एनसीपी को 8 से 9 सीटें दे सकती है।
इससे पहले एनसीपी ने गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।
ये भी देखें : गुजरात में कांग्रेस और हार्दिक के बीच हुआ समझौता, बौखलाई बीजेपी
अब जबकि गठबंधन होने की खबरें हैं। तो ऐसे में कांग्रेस जब भी एनसीपी की सीटों की घोषणा करेगी, एनसीपी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे। यदि नामांकन वापस नहीं होता है तो एनसीपी चुनाव आयोग से आग्रह करेगी की उम्मीदवारों को चुनाव निशान ना दिया जाए।
एनसीपी को कांग्रेस पहले चरण के लिए 3 से 4 सीटें दे सकती है। पहले चरण की 89 सीटें के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होनी है।