×

पूर्व सीएम एनडी तिवारी की हालत गंभीर, अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण

Rishi
Published on: 6 Nov 2017 7:05 PM IST
पूर्व सीएम एनडी तिवारी की हालत गंभीर, अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण
X

नई दिल्ली : यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एन.डी. तिवारी की हालत गंभीर होती जा रही है। तिवारी मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डाक्टरों के मुताबिक वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं और अगले 48 से 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं।"

एन.डी. तिवारी को सितंबर में भर्ती कराया गया। उन्हें बुखार व निमोनिया के बाद 26 अक्टूबर को निजी वार्ड से इंटेनसिव केयर यूनिट में स्थानांतरित किया गया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिवारी के बेटे रोहित शेखर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

तिवारी का इलाज न्यूरोसर्जन जे.डी. मुखर्जी व कार्डियोलॉजिस्ट सुमित सेठी कर रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story