NDA Meeting: बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर बैठक, एनडीए के नेता हुए शामिल

NDA Meeting : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज शाम को छह बजे बैठक होगी, जिसमें एनडीए के घटक दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे। इसे औपचारिक बैठक बताया जा रहा है।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 7 Jun 2024 12:06 PM GMT (Updated on: 7 Jun 2024 2:11 PM GMT)
Lucknow News: JP Nadda
X

Lucknow News: BJP President JP Nadda (Pic:Social Media)

NDA Meeting : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज शाम को छह बजे बैठक होगी, जिसमें एनडीए के घटक दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे। इसे औपचारिक बैठक बताया जा रहा है, इसमें सरकार के गठन सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जा सकता है। ये भी माना जा रहा है कि पोर्टफोलियों को लेकर भी बातचीत की जा सकती है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास घर एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में अमित शाह भी शामिल होने पहुंचे है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख अजित पवार, चिराग पासवान, एचडी कुमार स्वामी, एकनाथ शिंदे, संजय झा, लल्लन सिंह के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story