TRENDING TAGS :
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने NDTV पर लगे बैन को स्थगित किया
नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन के बैन लगाने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि पठानकोट हमले को लेकर प्रसारण पर एक दिन के बैन के खिलाफ न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया ने अब सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया पर 9 नवंबर की रात से 10 नवंबर की रात तक 24 घंटे का प्रसारण ना करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें ...NDTV पर लगा 24 घंटे का बैन, पठानकोट हमले की रिपोर्टिंग पर सरकार सख्त
सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एनडीटीवी इंडिया न्यूज चैनल के प्रसारण पर लगाए गए एक दिन के बैन के खिलाफ सोमवार को चैनल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। इसके बाद अब सबकी नजर कोर्ट के फैसले पर होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक चैनल ने इस साल जनवरी में पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले की कवरेज में संवेदनशील जानकारी लीक की थी।
ये भी पढ़ें ...सरकार हुई सख्त: NDTV के बाद दो और चैनल पर गिरी गाज, प्रसारण पर रोक
सबका अपना-अपना पक्ष
इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 9 नवंबर को चैनल के प्रसारण पर बैन लगाने का आदेश दिया है। बैन के इस फैसले पर मीडिया जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इसके समर्थन और विरोध में सबके अपने-अपने पक्ष हैं।