TRENDING TAGS :
NEET 2017: अब 22 अप्रैल को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 7 मई को है पेपर
नई दिल्ली: एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए होने वाले नैशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट (NEET) के लिए एडमिट कार्ड अब 22 अप्रैल से मिलेंगे। बता दें, कि 25 साल से ज्यादा उम्र के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की छूट की वजह से नीट के एडमिट कार्ड अब एक हफ्ते देर से मिलेंगे।
इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एग्जाम यानि सीबीएसई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थियों के आवेदन फॉर्म भी लिए जाएं। इसलिए अब एडमिट कार्ड 22 अप्रैल को जारी होंगे। पहले एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी होने थे।
7 मई को है नीट का पेपर
गौरतलब है, कि नीट का पेपर 7 मई को है। जिसके लिए देशभर के 104 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। बता दें, कि नीट ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट है, जिसके जरिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी से देशभर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इस बार नीट के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।