TRENDING TAGS :
NEET Paper Leak Case: सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन को किया गिरफ्तार
NEET Paper Leak Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एनईईटी-यूजी पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राकेश रंजन के करीबी को बिहार के नालंदा जिले में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
NEET-UG Paper Leak Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एनईईटी-यूजी पेपर लीक (NEET-UG Paper Leak) मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राकेश रंजन के करीबी को बिहार के नालंदा जिले में उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई (CBI) द्वारा पटना और कोलकाता सहित चार स्थानों पर छापेमारी के बाद रॉकी को गिरफ्तार किया गया। टीम ने गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से मिले सुराग के आधार पर आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। जिसके बाद टीम ने आईपी एड्रेस और ईमेल एड्रेस ट्रैकिंग जैसी तकनीक की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
जारी है सीबीआई की छापेमारी
नीट पेपर लीक मामले में चार जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है। जहां सीबीआई ने पटना के पास दो जगहों पर और कोलकाता में छापेमारी की कार्रवाई की। रॉकी नीट घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता संजीव मुखिया का करीबी सहयोगी है। इसी क्रम में सीबीआई ने रॉकी को 10 दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं सीबीआई कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। आपको बता दें, कि झारखंड के हज़ारीबाग़ में एक स्कूल के प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं विभिन्न राज्यों की पुलिस और सीबीआई इस रैकेट की जांच कर रही हैं, जिसमें एनईईटी जैसी परीक्षाओं के पेपर लीक करना शामिल है।
अब तक आठ लोग गिरफ्तार
सीबीआई ने इस मामले में रॉकी को छोड़कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी द्वारा मामले की व्यापक जांच करते हुए अब तक छह एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें बिहार में तीन अलग-अलग मामलों में पांच केस दर्ज हैं। सीबीआई के मुताबिक एनईईटी पेपर लीक की शुरुआत हज़ारीबाग़ स्कूल से हो सकती है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि वहीं से लीक हुए पेपर बिहार भी पहुंचे।