×

NEET-PG Result 2022: नीट पीजी परीक्षा के परिणाम घोषित, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने छात्रों को दी बधाई

NEET PG Result 2022: नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल निर्धारित समय से काफी पहले रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित किए गए हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Jun 2022 8:58 PM IST (Updated on: 1 Jun 2022 9:09 PM IST)
NEET-PG Result 2022: नीट पीजी परीक्षा के परिणाम घोषित, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने छात्रों को दी बधाई
X

नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

NEET PG Result 2022: नीट पीजी परीक्षा के परिणाम (NEET PG Result) घोषित कर दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, NEET-PG का रिजल्ट आ गया है। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट-पीजी के लिए क्वालिफाई किया है। मैं नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (एनबीई) की भी सराहना करता हूं जिन्होंने निर्धारित समय से काफी पहले रिकॉर्ड 10 दिनों में परिणाम घोषित करने का सराहनीय कार्य किया है। छात्र अपना रिजल्ट https://natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

NEET PG Result 2022 ऐसे चेक करें

- NEET-PG का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाएं।

- आपको होम पेज पर नीट पीजी रिजल्ट का लिंक दिखेगा, उसे क्लिक करें।

- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर, उसे सबमिट कर दें।

- आपके स्क्रीन पर NEET-PG का रिजल्ट खुल जाएगा। इसके बाद आप भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा में पास होने वाले मेडिकल के छात्र पीजी कोर्स जैसी MD,MS और PG डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद हुई थी परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद NEET-PG की परीक्षा (NEET-PG 2022) देशभर के 21 मई को देश के 267 शहरों के 849 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में कुल 2 लाख 06 हजार 301 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे। मगर 1 लाख 82 हजार 318 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए। परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे। सभी सवाल इंग्लिश में थे। बता दें कि बीते साल NEET-PG 2021 की परीक्षा में कुल 1,77,415 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और लगभग 93 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story