TRENDING TAGS :
NEET: सुप्रीम कोर्ट का NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक से इनकार, NTA से मांगे जवाब
NEET Result Controversy: कोर्ट ने कहा कि इम्तिहान की मर्यादा और पवित्रता पर असर पड़ा हैं।
NEET Result Controversy: NEET-UG रिजल्ट जारी होने के बाद से NTA शक के घेरे में आ गया है। छात्रों का गुस्सा एनटीए पर फूट रहा है। परीक्षा के परिणाम को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों का मानना है कि इस बार की परीक्षा में कोई ना कोई गड़बड़ी तो जरूर हुई है। यह पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं। इसके अलावा एक ही सेंटर से कई टॉपर निकलना भी नीट को शक के दायरे में खड़ा कर रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर स्टूडेंट्स जबदस्त विरोध कर रहे हैं।
वहीं नीट परीक्षा को लेकर एनटीए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की बौछार सी आ गई है। सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मेडिकल छात्रों का आंदोलन जारी है। आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा को लेकर सुनवाई जारी है। परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब भी मांगा है।
एनटीए ने पीसी में क्या कहा
नीट परीक्षा मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच एक बड़ मुद्दा बनी हुई है। नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार, 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए. इसके बाद एनटीए ने नीट के री एग्जाम को लेकर कहा कि सभी स्टूडेंट्स का री एग्जाम नहीं होगा, जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनको लेकर एक कमेठी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक हफ्ते बाद फैसला सामने आ जाएगा।
हम एनटीए की दलील भी सुनना चाहेंगे- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को दूसरी याचिका के साथ जोड़ा है। काउंसिलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल कोर्ट ने इन्कार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है। कोर्ट ने कहा कि इम्तिहान की मर्यादा और पवित्रता पर असर पड़ा हैं।
हम एनटीए की दलील भी सुनना चाहेंगे
परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेपर लीक को लेकर एनईईटी यूपी 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
शक के घेरे में एनटीए
याचिकाकर्ताओं ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप भी लगाया है। एक परीक्षा केंद्र के 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 अंक मिले हैं, इस पर भी याचिकाकर्ताओं ने संदेह जताया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर नई याचिका में पांच मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक होने की व्यापक शिकायतों का भी हवाला दिया गया है।