TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET UG Result 2023: इंतजार की घड़ियां खत्म, जारी हुआ नीट यूजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NEET UG Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 13 जून देर शाम नीट यूजी एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम में हिस्सा लिया वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 Jun 2023 9:40 PM IST (Updated on: 14 Jun 2023 8:50 AM IST)
NEET UG Result 2023: इंतजार की घड़ियां खत्म, जारी हुआ नीट यूजी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

NEET UG Result 2023 : देश भर के मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का परिणाम मंगलवार (13 जून) को जारी कर दिया गया। इस वर्ष नीट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के छात्रों को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। परिणाम देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और डेट ऑफ बर्थ (DoB) की आवश्यकता होगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जून को नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। ऐसे अभ्यर्थी जो इस वर्ष नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 में शामिल हुए थे वो NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए छात्र को neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही, एनटीए ने टॉपर्स के नाम, अंक, कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ मार्क्स (Cut off Marks) आदि भी जारी किए हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

आपको बता दें, इस बार मणिपुर (Manipur News) को छोड़ देश के अन्य शहरों के लिए नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई को आयोजित हुआ था। चूंकि, उस वक़्त मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) से जूझ रहा था। इस वजह से वहां के 8,753 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जून को हुआ था। 11 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG Result 2023 Provisional Answer Key) भी जारी की जा चुकी है। साथ ही, कैंडिडेट्स की OMR कॉपी और रिकार्डेड रिस्पांस शीट भी रिलीज हुई थी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक:

- नीट यूजी परीक्षा 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- यहां होमपेज पर NEET UG 2023 Result नाम का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगा।
- डिटेल देने के बाद सबमिट कर दें।
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नज़र आने लगेंगे।
- रिजल्ट चेक करने के बाद उसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। चाहें तो प्रिंट भी ले सकते हैं।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story