×

New COVID Variant BF-7: नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, बूस्टर डोज के तौर होगी उपयोग

New COVID Variant BF-7 : केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नेजल वैक्सीन का उपयोग बूस्टर के रुप में किया जाएगा। यह वैक्सीन सबसे पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी।

Jugul Kishor
Published on: 23 Dec 2022 6:53 AM GMT (Updated on: 23 Dec 2022 7:09 AM GMT)
Coronavirus in India
X

नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी (Pic: Social Media)

Covid-19: केंद्र सरकार ने आज शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नेजल वैक्सीन का उपयोग बूस्टर के रुप में किया जाएगा। यह वैक्सीन सबसे पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। नेजल वैक्सीन को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। नेजल वैक्सीन, अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग है। ये वैक्सीन नाक के माध्यम से दी जाती है, इसके लिए निडिल की आवश्यकता नहीं होगी। अब सुई से संबिधित जोखिमों जैसे संक्रमण या वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से छुटकारा मिल जायेगा। ये वैक्सीन नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देती है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने नेजल वैक्सीन को पहले भी मंजूरी दी थी। भारत के औषधि महानियंत्रक ने 6 सितंबर को केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इस वैक्सीन की मंजूरी दी थी। उस समय केवल 18 साल के ऊपर के लोगों को मंजूरी मिली थी। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक और अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है।

न्यू ईयर और आगामी त्योहारों के लिए जारी होगी नई गाइडलाइन

केंद्र सरकार देश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नये साल समेत आने वाले त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर नई कोविड गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर ली है।

भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 163 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी कम हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 3,380 रह गये है। पिछले 24 घंटो में 22 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story