TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग शुरू, अर्थव्यवस्था हो सकती है मुख्य एजेंडा

Rishi
Published on: 24 Sept 2017 6:45 PM IST
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग शुरू, अर्थव्यवस्था हो सकती है मुख्य एजेंडा
X

नई दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार सहित आर्थिक स्थिति और अगले दौर के विधानसभा चुनाव के प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल होने की संभावना है। बैठक रविवार और सोमवार को हो रही है।

ये भी देखें: टीचर्स का टाॅर्चर ! स्टूडेंट ने पी लिया फिनायल, देखें सुसाइड नोट में क्या लिखा

सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों को लेकर चिंतित है। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक विकास को पटरी पर लाने के लिए पैकेज के बारे में बात कर रहे हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए दो दिवसीय बैठक भाजपा पदाधिकारियों के साथ रविवार को शुरू होगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उद्घाटन भाषण देंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।

ये भी देखें: मोदी जी सुनिए तो सही! आपकी सरकार जेब पर डाका डाल भर रही अपना खजाना

मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर पैदा चिंताओं के बारे में संबोधित किए जाने की संभावना है और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए भी वह तैयार हैं।

पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि एजेंडा तय करने के लिए सभी पदाधिकारी रविवार को बैठक करेंगे।

मुख्य बैठक सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम में होगी। पार्टी के नेताओं के मुताबिक, बैठक में पार्टी के 15 मुख्यमंत्री, छह उप मुख्यमंत्री, 1,400 विधायक, 85 विधान परिषद सदस्य, 80 मंत्री और 336 सांसद शामिल होंगे।

ये भी देखें: जीना इसी का नाम है! कड़वी यादें भुला हिंदू और मुस्लिम जुटे दुर्गा पूजा में

प्रदेश अध्यक्षों के अलावा, राज्यों में पार्टी के सचिव और पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

आम तौर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार भाजपा विस्तारित रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है।

ये भी देखें: वन-डे के लिए इंदौर में पुख्ता सुरक्षा, नकली टिकट के आरोप में 5 गिरफ्तार

राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा एक राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किया जाना निर्धारित है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि महासचिवों विनय सहस्त्रबुद्धे और राम माधव को संकल्प तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि आर्थिक प्रस्ताव में नोटबंदी व जीएसटी को लागू करने की सराहना की जाएगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story