TRENDING TAGS :
लदने वाले हैं पासपोर्ट के दिन, अब आएगा चिप वाला ई-पासपोर्ट
यदि आप पासपोर्ट धारक हैं तो आपके लिए येएक महत्वपूर्ण खबर है कि जल्द ही आपके पुराने पासपोर्ट बेकार हो जाएंगे। केंद्र सरकार नए वर्ष में नया पासपोर्ट लाने जा रही है। नए पासपोर्ट में एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम वाली चिप होगी। इस चिप में आवेदनकर्ता की पूरी डिटेल्स होगी। ये ठीक वैसे ही होगी जैसी एटीएम कार्ड में होती है।
नई दिल्ली: यदि आप पासपोर्ट धारक हैं तो आपके लिए येएक महत्वपूर्ण खबर है कि जल्द ही आपके पुराने पासपोर्ट बेकार हो जाएंगे। केंद्र सरकार नए वर्ष में नया पासपोर्ट लाने जा रही है। नए पासपोर्ट में एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम वाली चिप होगी। इस चिप में आवेदनकर्ता की पूरी डिटेल्स होगी। ये ठीक वैसे ही होगी जैसी एटीएम कार्ड में होती है। आपको बता दें, विदेश मंत्रालय जल्द ही चिप वाला पासपोर्ट जारी करेगा। इन पासपोर्ट की पेपर क्वॉलिटी और प्रिंटिंग भी पहले से बदली होगी।
ये भी देखें :फर्जी पासपोर्ट लेकर नेपाल से भागने की फिराक में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
नया ई-पासपोर्ट नासिक की इंडियन सिक्योरिटी प्रेस में बनाया जाएगा। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने आईएसपी को चिप वाले पासपोर्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम लेने के लिए टेंडर डालने की अनुमति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही ई-पासपोर्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
ये भी देखें :आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारने वाले दो चीनी नागरिकों का पासपोर्ट जब्त
क्या होगा खास
ई-पासपोर्ट में लगी चिप में आवेदनकर्ता की पूरी डिटेल होगी। बायोमीट्रिक डाटा और डिजिटल साइन चिप में स्टोर होंगे। यात्रा के समय पूरी जानकारी एयरपोर्ट सिस्टम में दिखाई देगी। छेड़छाड़ करने पर पासपोर्ट सेवा सिस्टम को एक अलर्ट मिलेगा। इसके बाद पासपोर्ट ऑथेंटिकेशन पूरा नहीं हो पाएगा। विदेश में मौजूद देश की सभी एम्बेसी को ई-पासपोर्ट प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।
अब लगेगा कम समय
चिप वाले पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया तेज होगी। आवेदन करने के बाद सिर्फ 7 दिन में पासपोर्ट बनकर तैयार होगा। नया पासपोर्ट जारी होने के बाद पुराना पासपोर्ट अपने आप रद्द हो जाएगा।