×

New Hyundai Venue 2022: भारत में न्यू हुंडई वेन्यू की भारी डिमांड, जानिए कीमत और फीचर्स

New Hyundai Venue 2022: हुंडई मोटर्स ने 2022 हुंडई वेन्यू को भारत में लॉन्च कर दिया है। लांचिंग के तुरंत बाद ही कस्टमर्स के बीच इस कार की भारी डिमांड देखने को मिल रही है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 18 Jun 2022 8:52 PM IST
New Hyundai Venue 2022
X

New Hyundai Venue 2022 (Image Credit : Social Media)

New Hyundai Venue 2022: नई हुंडई वेन्यू को फिर एक नया लुक मिल मिल गया है जो इस मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में बहुत कुछ बदल गया है। नई Hyundai Venue, Renault Kiger, Tata Nexon, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Nissan Magnite और यहां तक ​​कि जल्द ही लॉन्च होने वाली Citroen C3 को भी टक्कर देगी। भारत में लांच होते ही कस्टमर्स के बीच इस कार की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। अब तक 15000 से अधिक लोग इसे प्री बुक कर चुके हैं।

2022 हुंडई वेन्यू एक्सटीरियर डिजाइन

2022 हुंडई वेन्यू की एक्सटीरियर डिजाइन 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन के आधार पर हुई है। नई हुंडई वेन्यू की इस शानदार डिजाइन में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल मिलता है। वहीं, वेन्यू की फ्रंट स्किड प्लेट, बॉडी-कलर्ड बंपर, रियर बंपर और स्किड प्लेट स्पोर्टी स्टाइल में मिलता है। एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप के साथ डिजाइन किए गए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स नई हुंडई वेन्यू के आकर्षण को बरकरार रखते हैं। वहीं इस शानदार कार के स्पोर्टी लुक को चार चांद लगाते हैं इसके क्रोम फिनिश डोर हैंडल और R16 डायमंड कट अलॉय। साथ ही कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप्स और टेल गेट डिज़ाइन इस एसयूवी को एक व्यापक रियर स्टांस देता है।

2022 Hyundai Venue

2022 हुंडई वेन्यू इंटीरियर डिजाइन

2022 हुंडई वेन्यू नई डिजाइन की गई सीटों के साथ आती है। नए डिज़ाइन में पिछली सीट पर यात्रियों को अधिक जगह प्रदान करती है। रियर सीट बैक में टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है जो कस्टमर को पसंदीदा सीटिंग पोस्चर का विकल्प देता है। नहीं हुंडई वेन्यू में 8in इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है साथ ही ब्लूलिंक तकनीक के साथ 60+ कनेक्टेड फीचर्स दी गयी है। इसके अलावा नई हुंडई वेन्यू में कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट, सेगमेंट की अन्य पहली विशेषताओं में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फोर-वे और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम के साथ पुडल लैंप शामिल हैं।

2022 हुंडई वेन्यू का इंजन

नई हुंडई वेन्यू कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के विकल्प के साथ आती है-

1- इंजन कप्पा 1.2 एमपीआई पेट्रोल

2- कप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल

3- U2 1.5 सीआरडीआई डीजल

2022 हुंडई वेन्यू रंग

हुंडई ने नई हुंडई वेन्यू को कुल सात अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है। जिसमें ग्राहकों को टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड तथा डुअल टोन विकल्प में ब्लैक रूफ विकल्प के साथ Fiery Red का ऑप्शन मिलेगा।

2022 हुंडई वेन्यू वेरिएंट और मूल्य निर्धारण

वेरिएंट

मूल्य

Kappa 1.2 MPi Petrol ई-वेरिएंट

7.53 लाख रुपये

Kappa 1.2 MPi Petrol 5MT S वेरिएंट

8.70 लाख रुपये

Kappa 1.2 MPi Petrol S(O) वेरिएंट

9.50 लाख रुपये

Kappa 1.2 MPi Petrol SX ट्रिम वेरिएंट

10.69 लाख रुपये

Kappa 1.0 Turbo GDi Petrol S(O) iMT

9.99 लाख रुपये

Kappa 1.0 Turbo GDi Petrol S(O) DCT

10.96 लाख रुपये

Kappa 1.0 Turbo GDi Petrol SX(O) iMT

11.92 लाख रुपये

Kappa 1.0 Turbo GDi Petrol DCT

12.57 लाख रुपये

U2 1.5 CRDi Diesel 6MT

9.99 लाख रुपये

U2 1.5 CRDi Diesel SX मैनुअल

11.42 लाख रुपये

U2 1.5 CRDi Diesel SX(O)

12.32 लाख रुपये



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story