×

SC में नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिका में की गई सभी बड़े नोट बंद करने की मांग

By
Published on: 29 Nov 2016 7:00 AM GMT
SC में नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिका में की गई सभी बड़े नोट बंद करने की मांग
X
विज्ञान व तकनीकी विभाग में फंड के दुरूपयोग पर यूपी सरकार से जवाब तलब

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ दो और याचिकाएं दायर की गई। कोर्ट में दायर पहली याचिका में सभी बड़ी नोटों को बंद करने की मांग की गई है। दूसरी याचिका में कहा गया है कि कॉपरेटिव बैंक को बैंकिग गतिविधियां करने की अनुमति दी जाए।

बता दें कि इन दोंनों याचिकाओं में से पहली याचिका बीजेपी नेता अश्विन उपाध्याय ने दायर की है। उन्होंने कहा है कि 100 रुपए से ऊपर के सभी बड़ी नोटों को बंद कर दिया जाए। वहीं दूसरी याचिका केरल की 14 डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव ने दायर की है। उन्होंने केरल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक को बैंकिंग गतिविधियां करने की अनुमति देने की मांग की है।

नोटबंदी के बाद सरकार ने कॉपरेटिव बैंकों में लेन-देन पर रोक लगाई थी। इसके बाद तमिलनाडु के कॉपरेटिव बैंक ने भी याचिका दायर की थी। नोटबंदी को लेकर देश भर की अदालतों में लगातार याचिकाएं दायर की जा रहीं हैं। उन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इन सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।

Next Story