×

अब ऐसा दिखता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम,सामने आई नई फुल लेंथ फोटो

Admin
Published on: 23 April 2016 1:46 PM IST
अब ऐसा दिखता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम,सामने आई नई फुल लेंथ फोटो
X

मुंबई: जब भी कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का जिक्र सामने आता है तो उसका एक ही चेहरा सामने आता है जो 1993 में हुए मुंबई सीरीयल ब्लास्ट से पहले सरकार को मिली थी। लेकिन उस मामले के 22 सालों बाद एक बार फिर दाउद की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे वह बिना मूछों के नजर आ रहा है।

1985 के बाद दाउद की यह पहली पूरी तस्वीर

-मुम्बई सीरीयल ब्लास्ट के बाद दाउद की यह पहली फुल लेंथ फोटो है।

-इस फोटो में दाऊद ने काला कोट और पठानी सूट पहन रखा है।

-यह फोटो इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रकाशित की हैं।

-रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोटो भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने खींची थी।

-1985 के बाद दाऊद इब्राहिम की पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें वह पूरा दिखाई दे रहा है।

-अग्रवाल कुछ साल पहले कराची गए थे। उन्होंने अपनी किताब के लिए ये फोटो हासिल की है।

-उस वक्त दाऊद मोइन पैलेस में रहता था। अब वह नए बंगले में शिफ्ट हो गया है।

-इस फोटो में दाऊद इब्राहिम की उम्र 60 वर्ष के आसपास लग रही है।

पाक में ही है दाउद

-इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के अनुसार, दाउद अभी भी पाकिस्तान में ही है।

-उसने जो फोटो प्रकाशित की है वह कराची की है।

-हालांकि पाक शुरुआत से ही इन सभी दावों को खारिज करता आ रहा है।

Admin

Admin

Next Story