TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By
Published on: 24 July 2017 4:49 PM IST
मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
X

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पद ग्रहण के लिए मंगलवार 25 जुलाई को अपराह्न् 12.15 बजे संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में समारोह आयोजित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केन्द्रीय कक्ष में एकत्र होंगे।

क्या आप जानते हैं?: राष्ट्रपतियों के लिए क्यों खास रहा है 25 जुलाई

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति गणमान्य लोगों के साथ केंद्रीय कक्ष में पहुंचेंगे। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रधान न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेने के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भाषण देंगे।

राष्ट्रपति केन्द्रीय कक्ष में समारोह सम्पन्न होने पर राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और सेवानिवृत्त हो रहे राष्ट्रपति को भी सौहार्द्रपूर्ण शिष्टाचार प्रदान किया जाएगा।



\

Next Story