×

NEET-UG : नए नतीजों ने चौंकाया, सीकर और राजकोट सेंटरों के छात्रों को रिकार्डतोड़ नम्बर

NEET-UG : नीट यूजी में सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं जिनका 700 से अधिक नंबर आये हैं। 2037 छात्र ऐसे हैं, जिनको 650 से अधिक नंबर आये हैं।

Neel Mani Lal
Published on: 20 July 2024 7:51 PM IST
NEET UG
X

सांकेतिक तस्वीर (Photo - Google)

NEET-UG : सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा का दोबारा रिजल्ट जारी कर दिया है। दोबारा जारी हुए रिजल्ट ने सबको चौंका दिया है। वजह ये है कि देशभर में राजस्थान के सीकर से रिकॉर्ड तोड़ अंक छात्रों को आए हैं। यही नहीं, गुजरात के राजकोट में एक सेंटर से बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनको रिकार्डतोड़ नम्बर मिले हैं।

राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं। राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर.के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह आंकड़ा तकरीबन 85 फीसदी है।

सीकर का रिकॉर्ड

- नीट यूजी में सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं जिनका 700 से अधिक नंबर आये हैं। 2037 छात्र ऐसे हैं, जिनको 650 से अधिक नंबर आये हैं। 4297 छात्र ऐसे हैं, जिनको 600 से अधिक नंबर मिले हैं। 6038 छात्र ऐसे हैं, जिनको 550 नंबर से अधिक मिले हैं और 8225 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 500 से अधिक नंबर मिले हैं।

राजकोट भी पीछे नहीं

गुजरात के आनंद सेंटर में 590 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 383 छात्र ऐसे हैं, जिनके नंबर 164 से ज्यादा हैं। इन 383 छात्रों में 18 ऐसे हैं जिनको 610 से अधिक नंबर मिले हैं। इसमें भी जो टॉपर है उसको 705 नंबर मिले हैं। इत्तेफाक की बात है कि ये टॉपर लड़की 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई है। इसी केंद्र पर 30 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनको 500 से 600 के बीच नंबर मिले हैं।

राजकोट के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग सेंटर पर 1968 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 85 प्रतिशत छात्रों के नंबर कटऑफ से ऊपर गया है। इस सेंटर के 12 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 700 से अधिक नंबर मिले हैं। इसी सेंटर के 248 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 600 से 700 के बीच नंबर मिले हैं। इस सेंटर पर 260 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 600 से अधिक नंबर मिले हैं।

सन्देह क्यों न हो?

किसी एक सेंटर से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का पास होना या फिर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टॉपर्स का आना मात्रा संयोग नहीं हो सकता है। ये रहस्यमय है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story