×

New Year 2023: नए साल पर है जश्न की तैयारी, दिल्लीवाले पढ़ लें ये गाइडलाइन...DMRC ने 31 दिसंबर के लिए लिया ले फैसला

New Year 2023: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी जोरों पर है। पुलिस ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है। वहीं, दूसरी तरफ DMRC ने 31 दिसंबर की रात राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के लिए गाइडलाइन जारी की।

aman
Written By aman
Published on: 30 Dec 2022 9:10 PM IST (Updated on: 30 Dec 2022 9:10 PM IST)
New Year Guidelines in Delhi
X

 प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

New Year Guidelines in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटा है। सरकार और प्रशासन की तरफ से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार (31 दिसंबर) को नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए DMRC ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के सबसे व्यस्त माने जाने वाले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) से 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन छूटने तक यात्रियों की एंट्री होगी। ये जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दी है।

DMRC का ऐलान

डीएमआरसी के इस ऐलान के बाद अब यात्रियों को नए सिरे से अपनी यात्रा की तैयारी करनी होगी। दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या से ही लोग जश्न की तैयारियों में जुट जाते हैं। इस दौरान नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के आसपास भारी भीड़ जमा हो जाती है। इसी के मद्देनजर DMRC ने ये फैसला लिया है।

नए साल पर कर रहे जश्न, तो जान लें पाबंदियां

दिल्ली वासी नए वर्ष के जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। कोरोना की वजह से दो साल बाद लोग घरों से निकले हैं। कई जगह हॉल बुक हुए तो कहीं बड़ी पार्टियों की तैयारियां चल रही है। अगर, आपने भी ऐसी ही कुछ तैयारी कर राखी है तो जान लें दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। कोविड गाइडलाइन के तहत कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। एक तरफ पुलिस जहां दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने का काम करेगी, वहीं पाबंदियां पर नजर भी रखेगी। नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों की तो खैर नहीं होगी। उन पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

चप्पे-चप्पे पर होगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक (Dipendra Pathak, Special CP, Delhi Police) ने जानकारी दी कि, इस बार नए वर्ष के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने खास बंदोबस्त कर रखा है। चूंकि, बीते दो वर्षों से कोरोना के कारण कोई सार्वजनिक आयोजन, पार्टी आदि नहीं हुई थी, इस वजह से इस साल 'सेफ आयोजन' हो रहे हैं। न्यू ईयर की तैयारियां लोगों ने कर रखी है। पाबंदियों का उल्लंघन न हो इसके लिए 16,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। साथ ही, 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman), फ़ोर्स की 20 कंपनियां विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहेंगी। दीपेंद्र पाठक ने बताया कि, हर साल महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा रहता है, इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इस दिशा में खास ध्यान दिया गया है।

नए साल के लिए क्या है गाइडलाइन?

- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सावधानी के साथ नए साल का जश्न मनाएं।

- सार्वजनिक जगहों पर नशे का सेवन न करें।

- दिल्ली वासी नशे में गाड़ी न चलाएं।

- सड़क पर किसी प्रकार की स्टंटबाजी आदि से बचें। ये जानलेवा हो सकता है।

- पार्टी करने वाले जागरूक रहें तथा मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत करें।

- किसी भी पार्टी या कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति अवश्य लें।

- पार्टी आयोजक क्षमता के अनुसार ही पार्टी में लोगों को आमंत्रित करें। संख्या सीमित ही रखें।

- पार्टी में अनजान व्यक्ति से सतर्क रहें।

- नए साल पर झूठे ऑनलाइन ऑफर के झांसे में न आएं।

- जश्न के साथ ही सुरक्षित दिल्ली में अपना सहयोग करें।

- संदिग्ध वस्तुओं की सूचना दिल्ली पुलिस को दें।

- दिल्ली पुलिस ने कहा सतर्क रहें। कहीं फीका न पड़ जाए नए साल का जश्न।

नए साल के लिए दिल्ली पुलिस की गाइडलाइन:

पार्किंग व्यवस्था ( कनॉट प्लेस के लिए)

वाहन चालक कनॉट प्लेस के आसपास निम्नलिखित स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते

1. गोल डाकखाना के पास

अ. काली बाड़ी मार्ग

आ. पंडित पंत मार्ग

इ. भाई वीर सिंह मार्ग

2. पटेल चौक के पास, रकाबगंज रोड पर आकाशवाणी के पीछे 3. मंडी हाउस के पास कॉपरनिकस मार्ग से बड़ौदा हाउस तक 7. बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर R / A बंगाली बाजार के पास

4. मिंटो रोड के पास डी. डी. उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र

5. पंचकुइयां रोड, आर. के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर

6. फ़िरोज़शाह रोड के पास कस्तूरबा गाँधी मार्ग या कस्तूरबा गाँधी मार्ग मार्ग से 'सी' हेक्सागोन

8. विंडसर प्लेस के पास

(ए) राजेंद्र प्रसाद रोड

(बी) रायसीना रोड

9. गोल मार्किट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग और आर के आश्रम रोड की सर्विस रोड 10. जंतर मंतर रोड और रायसीना रोड पर R/A बूटा सिंह

"पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा । अनाधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुँच (दक्षिण से)

1. राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग रानी झांसी रोड- R / A झंडेवालान - देशबंधु गुप्ता रोड

2. R/A जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- R/A झंडेवालान - देशबंधु गुप्ता रोड

13. R/A विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस 'W' प्वाइंट- 'A' प्वाइंट डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग

4. कनॉट प्लेस - चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित होगा ।

5. वाहन चालक अजमेरी गेट की तरफ से दूसरा प्रवेश द्वार ले…

[9:00 pm, 30/12/2022] Durgesh Sharma Nz: . पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है ।

उत्तर-दक्षिण आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग-

मोटर चालकों को उत्तर-दक्षिण दिशाओं के लिए उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या

दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से आश्रम तक और इसके विपरीत या,

आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिरमार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे या,

रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड के माध्यम से ।

पूर्व-पश्चिम आवाजाही के लिए सुझाए गए मार्ग-

रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, R / A आर. एम. एल,

पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड

दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के लिए यातायात सलाह:-

v यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड की ओर जाने के लिए प्रेस एन्क्लेव रोड साके

से बचें

v यात्रियों को सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर जाने के लिए फिरोज गांधी मार्ग और वीर सावरक मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एंड्रयूज गंज से नई दिल्ली जाने के लिए भीष्म पिताम

मार्ग और लोधी रोड से रिंग रोड एम्स जाने के लिए जाने से बचें।

इंडिया गेट पर नए साल के लिए यातायात सलाह

दिल्ली यातायात पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों के यातायात के नियमन के लिए इंडि गेट पर और उसके आसपास व्यापक यातायात व्यवस्था की है। पैदल चलने वालों की भारी आवाजा के मामले में वाहनों को सी हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है अ

निम्नलिखित स्थान से डायवर्ट किया जा सकता है:

Q-पॉइंट

VR/A एमएलएनपी

VR/A सुनहरी मस्जिद

VR/A मार्च जनपथ

राजपथ रफी मार्ग

VR/A विंडसर प्लेस

VR/A राजिंदर प्रसाद रोड जनपथ

√ केजी मार्ग फिरोजशाह रोड

VR/A मंडी हाउस

W- पाइट

मथुरा रोड-पुराना किला रोड

मथुरा रोड-शेरशाह रोड

✓ सुब्रमण्यम भारती मार्ग जाकिर हुसैन मार्ग

सुब्रमण्यम भारती मार्ग पंडारा रोड

आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की भारी कमी है ।

दिल्ली चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद के कारण मथुरा रोड पर भीड़भाड़ हो सकती है लिहाजा आम जनता / वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड / मथुरा रोड से बचें।

विशेष जांच अभियान

शराब पीकर गाड़ी चलाने, बाइक पर स्टंट करने, तेज गति से गाड़ी चलाने, लापरवाह ड्राइविंग, जिग- जैग और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story