×

न्यूयॉर्क टाइम्स ने CM योगी को बताया 'चरमपंथी', लिखा- हिंदू युवा वाहिनी के हैं सरगना

aman
By aman
Published on: 14 July 2017 5:36 AM IST
न्यूयॉर्क टाइम्स ने CM योगी को बताया चरमपंथी, लिखा- हिंदू युवा वाहिनी के हैं सरगना
X
न्यूयॉर्क टाइम्स ने CM योगी को बताया 'चरमपंथी', लिखा- हिंदू युवा वाहिनी के हैं 'सरगना'

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद सत्ता में काबिज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में 'चरमपंथी' बताया गया है।

दरअसल, अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख छपा है जिसका शीर्षक है 'राजनीतिक सीढ़ियां चढ़ता एक फायरब्रांड हिंदू पुजारी'। इस लेख में सीएम योगी आदित्यनाथ को हिंदू युवा वाहिनी का 'सरगना' बताया गया है। इस लेख में इस संगठन को एक आतंकी संगठन के रूप में पेश किया गया है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस अमेरिकी अखबार ने इस तरह के विवादास्पद लेख लिखा हो।

ये भी पढ़ें ...NDTV छापा: CBI की ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को चिट्ठी, लिखा- हमें मत पढ़ाइए प्रेस की आजादी का पाठ

'महंत' के भाषण में नफरत होती है

इस हालिया लेख में कहा गया है कि 'भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक महंत को शासन करने के लिए चुना गया है। इनके भाषणों में नफरत होती है।' लेख में ये भी कहा गया है कि आदित्यनाथ को अधिकतर लोग 'योगी' कहकर बुलाते हैं। उनकी पहचान एक मंदिर के महंत के रूप में होती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस लेख में और क्या-क्या लिखा ...

बदला लेने के लिए बनाई 'हिंदू युवा वाहिनी'

लेख की मानें, तो योगी ने मुसलमानों से बदला लेने के लिए युवाओं की सेना के तौर पर 'हिंदू युवा वाहिनी' का निर्माण किया था। यही नहीं योगी को परंपरावाद के लिए कुख्यात बताया गया है। इसके अलावा इस पूरे लेख में यूपी के सीएम के राजनीतिक सफर और बीजेपी की राजनीति पर भी काफी कुछ लिखा गया है।

ये भी पढ़ें ...मोदी सरकार ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को दिया जवाब, योगी के CM चुनने पर की थी आलोचना

योगी पर आपराधिक मुकदमों का भी जिक्र

इस लेख में हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा मुस्लिमों को धमकाकर गांव से निकालने, गाय ले जाने के लिए मारपीट करने सहित कई मामलों में मारपीट आदि में शामिल रहने का भी जिक्र है। योगी पर कई गंभीर मामलों समेत करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमों का भी जिक्र किया गया है।

गोरखनाथ मंदिर का 'चरमपंथी इतिहास'

न्यूयॉर्क टाइम्स के इस लेख में गोरखनाथ मंदिर का भी जिक्र किया गया है। बताया गया है कि आदित्यनाथ इसी मंदिर के महंत हैं। साथ ही उनका पुराना चरमपंथी इतिहास भी रहा है। लिखा गया है, 'वर्ष 1959 तक गोरखनाथ मंदिर के महंत रहे दिग्विजय नाथ को महात्मा गांधी की हत्या के कुछ दिन पहले उनकी हत्या के लिए युवाओं को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं उनके बाद आए महंत अवैद्यनाथ ने 1992 में 16वीं सदी में बनी बाबरी मस्जिद को गिराने और उसकी जगह मंदिर बनाने के लिए भीड़ को उकसाया था। इस घटना के बाद भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे खूनी दंगे भड़क उठे थे।

ये भी पढ़ें ...मैनचेस्टर हमला: ब्रिटेन नहीं देगा अमेरिका को सूचनाएं, तस्वीरें लीक होने से नाराज

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story