TRENDING TAGS :
Delhi News: ऐसा क्या हुआ कि न्यूयॉर्क से दिल्ली फ्लाइट AA-292 को राेम लैंड कराया गया, सामने आई ये वजह
Delhi News: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और सुरक्षित रूप से इटली के रोम में लैंड करा दिया गया।
फ्लाइट AA-292
Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक 23 फरवरी को फ्लाइट AA-292 न्यूयॉर्क से दिल्ली को संभावित खतरे के बारे में एक ईमेल मिला था। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और सुरक्षित रूप से इटली के रोम में लैंड करा दिया गया।
जिसके बाद आज 24 फरवरी को संबंधित एयरलाइन से एक शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत की सामग्री के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 217/351 (4) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों के दमन अधिनियम की धारा 3 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है, और सुरक्षा एजेंसियां यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही हैं।
बता दें कि न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद रविवार को फ्लाइट रोम डायवर्ट कर दिया गया। विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिउमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया था। जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने विमान का निरीक्षण किया। जो कि ऐसे किसी खतरे की पुष्टि नहीं हुई।
200 पैसेंजर थे
इसके बाद अधिकारियों ने जांच के बाद इसे दोबारा उड़ान भरने की इजाजत दे दी । इस घटना के बाद अमेरिकी एयरलाइन ने अपने यात्रियों से असुविधा के लिए छमा भी मांगी। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रॉयटर्स ने एयरलाइंस के हवाले से जानकारी दी थी कि आज यानी सोमवार को दिल्ली जाने से पहले चालक दल को आवश्यक आराम देने के लिए उड़ान रोम में रात भर रुकेगी। इस फ्लाइट पर 200 पैसेंजर मौजूद थे।
इटली की समाचार एजेंसी के मुताबिक, विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान को डायवर्ट किया गया। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या AA-292 न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 22 फरवरी को रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन इसको डायवर्ट कर अचानक रोम भेज दिया गया।