TRENDING TAGS :
बच्चों पर मौत का कहर! अब रीवा में 4 शिशुओं और 1 प्रसूता की मौत
रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिले के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात छह घंटे के अंदर चार शिशुओं और एक प्रसूता की मौत ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.सी. द्विवेदी ने सोमवार को कहा, "मरने वाले शिशुओं में तीन की जन्म से पहले और एक की जन्म लेते ही मौत हो गई।"
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित होने से 30 से ज्यादा बच्चों की मौत और छत्तीसगढ़ में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में चार बच्चों की मौत के बीच मध्यप्रदेश के रीवा से भी चार शिशुओं और एक प्रसूता की मौत की खबर आई है।
ये भी देखें:हे राम! गोरखपुर के बाद अब यहाँ भी ऑक्सीजन न मिलने से 3 बच्चों की मौत
पीड़ितों के परिजनों का आरोप है कि बच्चों के जन्म के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई, वहीं एक प्रसूता रेनू की भी मौत हो गई। यह सब चिकित्सकीय लापरवाही के चलते हुआ है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को सीधी, सिंगरौली दूरस्थ इलाके से गर्भवती महिलाएं आई थीं, इनमें से तीन महिलाओं के गर्भ में ही बच्चों की मौत हो चुकी थी, वहीं एक शिशु का जन्म हुआ, मगर निमोनिया हो जाने से उसकी मौत हो गई। इन्हीं गर्भवती महिलाओं में से एक महिला की भी मौत हुई है।