×

ओडिशा: शादी में मिले गिफ्ट में हुआ धमाका, दूल्हा सहित 3 की मौत

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2018 12:47 PM IST
ओडिशा: शादी में मिले गिफ्ट में हुआ धमाका, दूल्हा सहित 3 की मौत
X
ओडिशा: शादी में मिले गिफ्ट में हुआ धमाका, दूल्हे सहित 3 की मौत

भुवनेश्वर: शादी का खुशनुमा रंगारंग माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब एक गिफ्ट पैक में विस्फोट हो गया। इस घटना में दूल्हा, उसकी दादी सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा बोलनगीर जिले में शुक्रवार को घटा।

पुलिस के अनुसार, अचानक हुए इस धमाके में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की मानें तो विवाह के बाद रिसेप्शन के दौरान यह उपहार किसी अज्ञात शख्स ने नवविवाहित जोड़े को दिया था। इस धमाके में बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हे ने इलाज के दौरान राउरकेला के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। विवाहिता का इलाज बुरला के अस्पताल में चल रहा है।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story