Newstrack.com Poll- योगी के सामने क्या यूपी में कोई नेता नहीं, देखिये नतीजे 

आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि मात्र कुछ ही घंटों में यह पोल लगभग 23 हजार लोगों तक पहुंच गया। इस पोल के 16 शेयर हुए और तीन हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया। आठ सौ के लगभग लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

SK Gautam
Published on: 14 Feb 2021 7:37 AM GMT
Newstrack.com Poll- योगी के सामने क्या यूपी में कोई नेता नहीं, देखिये नतीजे 
X
Newstrack.com Poll- योगी के सामने क्या यूपी में कोई नेता नहीं, देखिये नतीजे 

रामकृष्ण वाजपेयी

लखनऊ: पिछले एक साल के दौरान कोरोना के चलते स्वास्थ्य, भारत के दो पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन की नापाक हरकतों के चलते रक्षा और इन सबके चलते तेजी से बिगड़ी अर्थव्यवस्था। आम आदमी आज इन सब चीजों से इत्तेफाक रख रहा है। पिछले एक साल में ये तीन बिन्दु प्रमुखता से उभरे हैं। ऐसे में राजनीतिक रूप से उर्वरा भूमि उत्तर प्रदेश पर भी असर पड़ना स्वाभाविक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम तेजी से उभरा है

राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में आज जहां कुशल प्रशासक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्विवाद रूप से शीर्ष पर विराजमान हैं वहीं उनके बाद नंबर दो की कुर्सी पर आज की तारीख में अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम तेजी से उभरा है। विश्लेषक तो यहां तक मान रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ आज अमित शाह से आगे निकल चुके हैं। newstrack.com ने https://www.facebook.com/newstrack/ पर उत्तर प्रदेश के संदर्भ में एक पोल कराया जिसमें सीधा सवाल था कि यूपी का सबसे लोकप्रिय नेता कौन है अखिलेश, योगी आदित्यनाथ या मायावती।

newstrack-poll-4

कुछ ही घंटों में यह पोल लगभग 23 हजार लोगों तक पहुंचा

आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि मात्र कुछ ही घंटों में यह पोल लगभग 23 हजार लोगों तक पहुंच गया। इस पोल के 16 शेयर हुए और तीन हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया। आठ सौ के लगभग लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई सौ लोगों ने इसे पसंद किया और तमाम ने इसे मनचाहा बताया। बेहतर बात यह है कि इसे नापसंद किसी ने नहीं किया यह newstrack.com के प्रयास की सार्थकता है और हमारे पाठकों का प्यार है।

ये भी देखें: बचपन में ही मधुबाला ने शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा था उनका फिल्मी सफर

इस पोल में सवाल यह था कि यूपी का लोकप्रिय नेता कौन है। लेकिन लोगों ने जवाब तर्क के साथ दिये जिनमें कई आपको रोचक लगेंगे।

Ashok Soni- योगी बाबा जिन्दाबाद मोदी जिन्दाबाद वन्दे मातरम दोस्तों

Pankaj Hariya- इन दोनो से योगी जी कई गुना उपर है,इसलिए योगी जी का नाम सबसे उपर होना चाहिए,

योगी जी जिंदाबाद

Sharad Singh- 2022 मे यू पी की जनता दिखाएगी उसे विकास चाहिए... या हाथी की मूर्ति और मुफ्त का सैफई का डांस

Mansukh Solanki- योगीआदीत्य. नाथजी

जयश्री राम

Mohan Lal -Apne Apne block mein sab log Priya hai Jogi yogiyo mein lokpriya

Hariram Saini- Yogi. Mahoday

Vande Mataram- Apne Maharaj ji

Varinder Bhardwaj-Yogi Aditya nath

Ramesh Yadav- योगी जी से इस टोटी चोर की तुलना मत करो

Pandht Kanti Ram- Maya chor Akhilesh chor sabse bada ticket chor Janata Chali yogiji ki or baki Bela machaye shor

Kaushik Kumar Chandravanshi- Suppar neta hamsab ke yogi ji

Kapil Choudhary- Yogi aditya nath

Bhartari Yadav- Yogi Ji ke alava kisi ko dikhao mat

पुरुषोत्तम सिन्ह्ग- Shri yogi Aadityanath ji

Santosh Kasodhan- Sher ki tulna aur ine se

Tara Agarwal-Shri yogi ji hi sabse acche u .p .ke neta he or rahege dusra koee nahi in jesa .

Jitendra Kumar- Yogi Adityanath jindabad Hai jindabad rahega BJP superhero

Dharm Raj Singh- नेता कोई हो, योगी तो सबका बाप है। विश्वास नही होता तो नेता जी पुछ लेना अपने दादा से।

Aslam Khan- Ye tine nhi he yogi g hi rhege shi bhi he

Avdesh Kumar माननीय योगी जी कई गुना इन लोगों से ऊपर हैं योगी जी जिंदाबाद जय श्री राम

cm yogi-pm modi-2

हमने यहां कुछ प्रमुख लोगों के रिएक्शन दिये हैं कुछ इससे भी अधिक रोचक हैं जानने केलिए हमारे फेसबुक पेज

https://www.facebook.com/newstrack/ पर जाएं।

ये भी देखें: PM मोदी ने सेना को सौंपा बेहद उन्नत अर्जुन टैंक और चेन्नई को दी सौगात

अवसरवाद की राजनीति के दिन लद चुके हैं

पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले हैं। और नेताओं को आईना दिखाने वाले हैं। न्यूजट्रैक के पोल में आए कमेंट में मात्र दस लोगों ने अखिलेश यादव का नाम लिया लेकिन मायावती का किसी ने नाम भी नहीं लिया। बाकी सभी ने योगी आदित्यनाथ का जिस तरह से समर्थन किया है। उससे एक बात साफ हो जाती है।

जनता जाग चुकी है। लोकतंत्र मजबूत हो रहा है। अवसरवाद की राजनीति के दिन लद चुके हैं। जातीय राजनीति का दौर खत्म हो चुका है। देश और प्रदेश की जनता नये भारत की तस्वीर को हकीकत में उतरते देखना चाहती है। उसे सब्जबाग दिखाकर भरमाया नहीं जा सकता। ये पोल बताता है योगी आदित्यनाथ निर्विवाद रूप से उत्तर प्रदेश के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story