TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, NGT ने कहा- इमरजेंसी जैसी स्थिति

aman
By aman
Published on: 8 Nov 2017 7:53 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, NGT ने कहा- इमरजेंसी जैसी स्थिति
X
दिल्ली में खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण, NGT ने कहा- इमरजेंसी जैसी स्थिति

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। रात में प्रदूषण 5 से 6 गुना तक बढ़ गया। धुंध की वजह से कई ट्रेनें 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इस सीजन का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण मंगलवार को दर्ज किया गया। विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर हवा का बहाव बहुत तेज नहीं हुआ तो दिल्ली को कम से कम तीन दिनों तक इस भीषण प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है।

वातावरण में बड़ी मात्रा में धूल, ह्यूमिडिटी और हवा का बहाव बेहद कम होने के कारण हवा का स्तर काफी खराब हुआ है। विशेषज्ञ के मुताबिक, इससे अस्थमा और दिल के रोगियों में सांस की तकलीफ बढ़ सकती है।

सभी प्राइमरी स्कूल आज बंद

इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्मॉग को देखते हुए यहां के सभी प्राइमरी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, कि 'अगर जरूरी हुआ तो स्कूलों को बुधवार के बाद भी बंद किया जाएगा।'

यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली को एनजीटी का निर्देश

नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने कहा है, कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसी स्थिति है।' एनजीटी ने यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दें। ट्राइब्यूनल ने इन राज्यों से 9 नवंबर तक ऐक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।

रात में कई गुना बढ़ जाता है प्रदूषण

मौसम विभाग का कहना है कि दिन में प्रदूषण कम होता है क्योंकि दिन में हवा चलती है जिससे धुंध खत्म हो जाती है। मगर, रात में हवा नहीं चलने की वजह से धुंध ज्यादा होती है। लिहाजा प्रदूषण कई गुना ज्यादा होता है।





\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story