TRENDING TAGS :
NIA की पूछताछ में आतंकी ने उगला राज- भेजा गया था कश्मीर सुलगाने
नई दिल्ली: बीते 26 जुलाई को कश्मीर में दबोचे गए लश्कर आतंकी बहादुर अली ने एनआईए के सामने कई राज उगले। इस आतंकी ने कबूल किया कि वो जमात-उद-दावा के लिए भी काम करता था। अली जमात के लिए फंड जुटाने का काम करता था।
इस आतंकी ने बताया कि वह कश्मीर को दहलाने के लिए भेजा गया था। एनआईए की टीम ने उसके पास से कोडवर्ड में लिखी साजिश की स्क्रिप्ट, हथियार, और सैटेलाइट फोन भी जब्त किए थे।
आतंकी ने खोले कई बड़े राज
एनआईए ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की। पत्रकार वार्ता में एनआईए ने खुलासा किया कि लश्कर आतंकी बहादुर अली कश्मीर में जैश आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से लगातार लोगों को भड़का रहा था। लाहौर का रहने वाला बहादुर अली लश्कर के तीन ट्रेनिंग कैंप में आतंक की ट्रेनिंग ले चुका है।
यहां से मिल रहे थे निर्देश
पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली को पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी समूहों के कंट्रोल रूम से पाकिस्तानी बलों की मदद से लगातार निर्देश मिल रहे थे।
साजिश अंजाम देने से पहले दबोचा
एनआईए ने इस आतंकी को पकड़कर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। लश्कर का यह आतंकी शातिराना अंदाज में घाटी में एक बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था लेकिन इससे पहले कि उसे दबोच लिया गया।