TRENDING TAGS :
NIA ने पहली बार J&K के विधायक के साथ किया ऐसा काम जो नहीं हुआ कभी
श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद खान को पूछताछ के लिए गुरुवार को समन भेजा। जानकार सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर कश्मीर के लैंगेट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले इंजीनियर राशिद को 3 अक्टूबर को एनआईए कार्यालय में बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें...टेरर फंडिंग: NIA की बड़ी कार्रवाई, कश्मीर के 7 अलगाववादी नेता अरेस्ट
एजेंसी अलगाववादी नेताओं, कुछ स्थानीय व्यापारियों एवं अन्य लोगों से जुड़े कथित आतंकवादी वित्तपोषण मामले की जांच कर रही है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि एनआईए ने राज्य के एक विधायक को समन भेजा है।
अब तक, अलगाववादी नेताओं और एक व्यापारी सहित 10 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें...घाटी में हिंसा भड़काने के लिए हुई थी विदेशों से फंडिंग! जांच के लिए NIA टीम कश्मीर पहुंची
--आईएएनएस