×

IIMCAA Awards: मणेन्द्र मिश्रा को मिला कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, नौवें इमका अवॉर्ड्स में मिला सम्मान

IIMCAA Awards: दिल्ली में आयोजित समारोह में यश भारती विभूषित, समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा मशाल को कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Intejar Haider
Published on: 25 Feb 2025 5:38 PM IST (Updated on: 25 Feb 2025 5:43 PM IST)
IIMCAA Awards: मणेन्द्र मिश्रा को मिला कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, नौवें इमका अवॉर्ड्स में मिला सम्मान
X

IIMCAA Awards: आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के सालाना कनेक्शन्स मीट में नौवें इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का ऐलान हुआ। दिल्ली में आयोजित समारोह में यश भारती विभूषित, समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा मशाल को कनेक्टिंग एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आयोजन में तेजपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह और दिल्ली के मेदिन प्रसाद राय को लाइफटाइम अचीवेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रमन मैग्सेसे अवॉर्डी अंशु गुप्ता, लेखक नीलेश मिसरा, जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए इमका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।


मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ वर्तमान में आईआईएमसी एलुमनी एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष है। साथ ही नॉर्थ जोन प्रभारी हैं जिसमें यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, चंडीगढ़,जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ स्थित पलिया निधि गांव निवासी मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित हो चुके हैं। मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर सक्रिय हैं। श्री मिश्रा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता रहे हैं। देश/विदेश में भारतीय जन संचार संस्थान से जुड़े लोगों में बेहतर समन्वय के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

समारोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने किया। कर्नाटक कैडर के आईएएस राजेंद्र कटारिया, इमका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कौशिक,संयोजक रितेश वर्मा समेत पत्रकारिता, पीआर, विज्ञापन क्षेत्र के वरिष्ठ लोग देश भर से इस समारोह में शामिल हुए। पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के बाद सरगर्मी तेज



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story