TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Budget 2024: बजट में हुए ये 10 बड़े ऐलान, जो आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने आज संसद में आम बजट पेश कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने कौन-कौन सी बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 July 2024 12:47 PM IST (Updated on: 23 July 2024 12:56 PM IST)
Budget 2024
X

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Pic: Social Media)

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार (23 जुलाई) को लोकसभा में लगातार 7वीं बार देश का बजट पेश किया। ये 2024-25 का पूर्ण बजट है। बजट में किसान, रोजगार, मिडिल क्लास और स्वास्थ्य समेत तमाम चीजों का विशेष ध्यान रखा गया है। आइए 10 प्वाइंटस में समझते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं की हैं।

वित्त मंत्री ने ये 10 बड़ी घोषणाएं की

  1. 1 करोड़ किसानों को नेचुरल खेती के लिए समर्थन दिया जाएगा।
  2. 10 हजार बायो इनपुट सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।
  3. झींगा मछली उत्पादन को बढ़ाने के लिए सेंट्रलाइज्ड फर्टिलिटी सेंटर बनेंगे।
  4. ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।
  5. पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए सरकार 1 माह का वेतन 3 किस्तों में डीबीटी करेगी। इसकी लिमिट 15,000 है।
  6. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।
  7. अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर गया में इंडस्ट्रियल सेंटर का विकास।
  8. सरकार 26000 करोड़ रुपए की लागत से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया, राजगिर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेजी और बक्सर में गंगा पर नया पुल बनाएगी।
  9. कैंसर की तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी फ्री करने का ऐलान किया गया है, इसके कारण कैंसर की दवाओं की कीमत में कमी आएगी।

  10. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल चार्जर और मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और चार्जर जैसे आइटम्स पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार पेश किया बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार को लगातार सातवीं बार आम बजट पेश किया। इस बार भी उन्होंने पिछले वर्षों की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को पेपरलेस फार्मेट में पेश किया।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story