×

Nirmala Sitharaman on Raghuram Rajan: निर्मला सीतारमण का रघुराम राजन पर निशाना, कहा फेल रहे अपनी ड्यूटी में

Nirmala Sitharaman on Raghuram Rajan: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह बैंकिंग नियामक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे थे जिससे संकटपूर्ण स्थिति बन गई थी।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 4 Feb 2024 5:24 PM IST
Nirmala Sitharaman targets Raghuram Rajan, says he has failed in his duty
X

निर्मला सीतारमण का रघुराम राजन पर निशाना, कहा फेल रहे अपनी ड्यूटी में: Photo- Social Media

Nirmala Sitharaman on Raghuram Rajan: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह बैंकिंग नियामक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में विफल रहे थे जिससे संकटपूर्ण स्थिति बन गई थी।

एक इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि जब बैंक बाहरी दबाव से निपटने का काम कर रहे थे तब राजन मुंह फेरे हुए थे। उन्होंने कहा - बैंक परेशानी में थे क्योंकि नियामक मुंह फेरे हुए था। बैंकों को फोन कॉल आ रहे थे। राजन को बैंकों को नियमों के बारे में बताना चाहिए था और उन्हें बाहरी दबाव से बचाना चाहिए था।

अर्थशास्त्री या नेता?

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व गवर्नर रघुराम राजनको पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह हर बार बोलते समय एक अर्थशास्त्री होते हैं कि एक राजनेता?'' सीतारमण भारत की 7 फीसदी की विकास दर पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसे पूर्व रघुराम राजन ने कहा था कि यह पर्याप्त नहीं है और देश को वास्तव में 9 से 10 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रखना चाहिए।

राजन ने कहा था कि विकास की मौजूदा दर पर भारत 2047 तक चीन की वर्तमान प्रति व्यक्ति आय तक पहुंच जाएगा, लेकिन इस समय तक उसे बढ़ती आबादी का भी सामना करना पड़ेगा। यह देखते हुए कि चीन की तर्ज पर विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक सत्तावादी बदलाव अब आधुनिक समय और वैश्विक बाजार में एक विकल्प नहीं होगा, राजन ने कहा था कि भारत को मानव पूंजी और बौद्धिक संपदा बनाने की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करना होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story