नितिन गडकरी का बिहार दौरा रद्द, 870 करोड़ की परियोजनाओं का करना था उद्घाटन

बिहार में आज नितिन गडकरी 870 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे

Dharmendra kumar
Published on: 30 Jan 2019 8:38 AM GMT
नितिन गडकरी का बिहार दौरा रद्द, 870 करोड़ की परियोजनाओं का करना था उद्घाटन
X

नई दिल्ली: पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीज के निधन की वजह से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बिहार दौरा रद्द हो गया है।

यह भी पढ़ें.....जूना अखाड़े की नई नागा महिला साधुओं ने आज संगम किनारे ली दीक्षा

बता दें कि नितिन गडकरी बुधवार को यानी आज बिहार में सड़क और नदी से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे जिसमें सात सड़क और नदी परियोजनाएं आदि शामिल थीं। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत करीब 871 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें.....खादी विभाग ने कुंभ में फैशन शो का किया आयोजन, देखें रोचक तस्वीरें

गडकरी रक्सौल में 505 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन करने वाले थे। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 28-ए पर पिपराकोठी से मोतिहारी और रक्सौल तक 69 किलोमीटर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का काम शामिल है।

यह भी पढ़ें.....शर्मनाक: यहां के शेल्टर होम में महिला के निजी अंगों में कर्मचारी डालते थे मिर्च पाउडर, केस दर्ज

इसके अलावा एनएच-28बी पर छपरा से मिसरौली तक टू लेन 40 किलोमीटर मार्ग का उद्घाटन शामिल था। केंद्रीय मंत्री को इसके अलावा पश्चिम चंपारण के बगहा में चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था। गडकरी गंडक नदी में गाद निकालने के काम के तहत हाजीपुर से त्रिवेणी घाट तक 300 किलोमीटर लंबे नदी मार्ग का विकास कार्य शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य जल परिवहन सुविधा चालू करना है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story