×

गड़करी के इस बयान के लगाये जा रहे हैं कई मायने, ओवैसी बोले- दिखा रहे हैं मोदी को आईना

हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले मीडिया से मुखातिब होकर कहा था कि पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोग जान-बूझकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Jan 2019 10:40 AM IST
गड़करी के इस बयान के लगाये जा रहे हैं कई मायने, ओवैसी बोले- दिखा रहे हैं मोदी को आईना
X

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को एक महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। जिसके कई मायने लगाये जा रहे हैं।

गड़करी ने मंच चुनावी वादों के बारे में बात करते हुए कहा कि 'सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है इसलिए सपने वही दिखाएं जो पूरे कर सकें। मैं सपने दिखाने वाले में से नहीं हूं। मैं जो बोलता हूं वो 100 प्रतिशत डंके की चोट पर पूरा होता है।'

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी रायपुर में आज किसानों की एक सभा को करेंगे संबोधित

इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि...

बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें अपनी क्षमता साबित करने के लिए किसी तरह के आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने कांग्रेस के अपने समय के पुरुष नेताओं से बेहतर काम किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह महिला आरक्षण के विरोधी नहीं हैं लेकिन धर्म एवं जाति आधारित राजनीति के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़ें— विधानसभा उपचुनाव: हरियाणा के जींद और अलवर के रामगढ़ में वोटिंग जारी

प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जमकर तारीफ की थी...

पिछले वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जमकर तारीफ की थी। तब गडकरी ने कहा था, 'मुझे याद है जवाहर लाल नेहरू कहते थे। भारत देश नहीं है। यह जनसंख्या है। इस देश का हर व्यक्ति देश के लिए प्रश्न है समस्या है। मुझे उनके भाषण मुझे बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, समाजसेवी लोग बोलते हैं देश में ऐसा हो रहा है वैसा हो रहा है। समाज देश नहीं है क्या? समाज में अनेक व्यक्ति होते हैं। अनेक व्यक्तियों की गुणवत्ता मिलकर क्वालिटीपूर्ण रिफॉर्म जब आएगा तो समाज में गुणात्मक सुधार आएगा। देश में आएगा। सिस्टम को सुधारने के लिए दूसरे तरफ उंगली क्यों करते हैं। अपने तरफ क्यों नहीं करते।'

ये भी पढ़ें— खुलासा : उत्तराखंड के सीएम बेच रहे थे झारखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पद

हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले मीडिया से मुखातिब होकर कहा था कि पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोग जान-बूझकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

ओवैसी बोले- गडकरी दिखा रहे हैं मोदी को आईना



मोदी कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा, '@PMOIndia सर @nitin_gadkari आपको आईना दिखा रहे हैं और वो भी बड़ी चालाकी से'



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story