TRENDING TAGS :
Nitin Gadkari: टोल टैक्स होगा खत्म? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान से मिले बदलाव के संकेत
Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जगह-जगह रूक कर टोल टैक्स देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 99 प्रतिषत फास्टैग है।
Toll Tax News: केंद्र सरकार आम जनता को टोल से जल्द ही राहत दे सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से इस बात के संकेत मिले हैं। दरअसल नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टोल को लेकर लोगों की समस्याएं और शिकायतें जल्द ही खत्म होने वाली हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने आम बजट 2025 में 12 लाख रुपए की सलाना आय को टैक्स फ्री कर लोगों को बड़ी राहत दी थी।
इंटरव्यू के दौरान जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से टोल से राहत को लेकर सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि इस पर अध्ययन पूरा हो गया है। जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। सरकार शीघ्र ही ऐसी स्कीम लाएगी कि लोगों को टोल की समस्याओं और शिकायतों से राहत मिल जाएगी। हालांकि इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। लेकिन यह जरूर कहा कि जल्द ही स्कीम जारी होगी और लोगों की शिकायतें भी खत्म होगीं।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग मुझे ट्रोल करते हैं। मेरे कार्टून बनाते हैं। टोल को लेकर लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि इस पर मैं इतना ही कह सकता हूं कि आने वाले कुछ ही समय में लोगों की यह शिकायत दूर हो जाएगी। टोल टैक्स में राहत के साथ ही नितिन गडकरी ने टोल कलेक्शन के तरीके में भी बदलाव करने के संकेत दिय है।
जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जगह-जगह रूक कर टोल टैक्स देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 99 प्रतिषत फास्टैग है। अब बार-बार कहीं भी रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि इसे सैटेलाइट से जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथी ही सरकार कई और नीतियां भी जारी करेगी।