×

अरुणाचल प्रदेश को मिली 9,533 करोड़ की सौगात, जानिए क्या होगा फायदा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश के लोवर दिवांग वैली के रोइंग और लोवर सुवनसिरी जिले के जीरो घाटी में 9,533 करोड़ की सड़क और पुल परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू भी मौजूद थे।

Rishi
Published on: 21 Dec 2018 9:22 AM IST
अरुणाचल प्रदेश को मिली 9,533 करोड़ की सौगात, जानिए क्या होगा फायदा
X

इटानगर : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश के लोवर दिवांग वैली के रोइंग और लोवर सुवनसिरी जिले के जीरो घाटी में 9,533 करोड़ की सड़क और पुल परियोजनाओं को देश को समर्पित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचा को विकसित कर राज्य के विकास को गति प्रदान की जाएगी। सभी परियोजनाएं क्षेत्र के विकास व युवाओं के लिए नौकरी का निर्माण करेंगी। रोजगार के माध्यम से अरुणाचल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मणिपुर जैसे राज्यों की तस्वीर बदल जाएगी। भूमि, वन और पर्यावरण की मंजूरी आदि जैसे बाधाओं के बावजूद परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उन्होंने परियोजनाओं में शामिल एजेंसियों की सराहना की।

ये भी पढ़ें…10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देना बड़ा कदम : नितिन गडकरी

मंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि परियोजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। उन परियोजनाओं का पुन: मूल्यांकन कर काम अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा। एनडीए के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में सड़क नेटवर्क 1804 किमी से बढ़कर 2,885 किलोमीटर हो गया है। राज्य में सड़क नेटवर्क का विस्तार करने के लिए लगभग 28,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। गुरुवार को रोइंग में गडकरी ने चौखम-दिगारू के बीच सड़क मार्ग समेत दिबांग और लोहित नदी पर निर्मित पुलों का उद्घाटन किया। इस परियोजना की कुल लंबाई 30.95 किमी है और इसकी लागत 15,08.30 करोड़ रुपये है। उन्होंने महादेवपुर क्षेत्र के एनएच -52बी के सेक्शन में 25.14 किमी सड़क का भी उद्घाटन किया, जिसके निर्माण पर 136.60 करोड़ रुपये की लागत आई है।

ये भी पढ़ें…नितिन गडकरी ने कहा- नई तकनीक के शोधन संयंत्र से साफ होंगी गंगा

इसके अलावा गडकरी ने रोइंग में 2,114.82 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना 96.47 किमी की आधारशिला रखी। 1,718.59 करोड़ रुपये की लागत से हुनली-अननी सड़क (एनएच 313) के 74.86 किमी रोइंग-हुनली सेक्शन के दो लेन की सड़क का भी शिलान्यास किया। एनएच 113 के 11.31 किमी होयुलियांग-हवाई खंड की आधारशिला रखी, जिसकी लाहत 256.66 करोड़ रुपये है। वहीं 139.37 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 313 के 10.3 किलोमीटर हुनली-अननी खंड के दो लेन सड़क का भी शिलान्यास किया। जीरो घाटी में गडकरी ने 472 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग की नींव रखी। राजमार्ग पर कुल लागत 5,858.92 करोड़ रुपये आएगी। इनमें 26.12 किलोमीटर आकाजान-लिकाबाली-बम सड़क भी शामिल है, जिस पर 374.73 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसके अलावा एनएच 713 पर जोराम-कोलोरयांग रोड को छह चरणों में बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 94.39 किमी है। इस पर 1,253.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री ने 3,956 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 229 के 351.38 किमी लंबी पॉटिन से पांगिन की दो लेन सड़क परियोजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story